Bigboss Contestant Shalin Bhnaut : बिग बॉस भारत का सबसे चर्चित रियलिटी शो है. फिलहाल इस शो में इन दिनों शालीन भनोट और टीना दत्ता ( shalin bhnaut and tina dutta ) को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. शालीन और टीना की केमिस्ट्री लोगों को काफी कंफ्यूज करती हुई नजर आ रही है. जहां बीते दिनों दोनों ने एक दूसरे को अपना सबसे अच्छा दोस्त ( shalin bhnaut and tina dutta relationship ) बताया था वही इन दिनों वह एक दूसरे पर निशाना साध कर बैठे हैं. वैसे तो बिग बॉस के घर में कुछ नहीं कहा जा सकता, पल-पल में दोस्ती बनती और बिगड़ती रहती है. लेकिन दोनों का आंकड़ा बिग बॉस के घर के बाहर भी लोगों को नहीं समझ आ रहा. एक ओर शालीन भनोट ( shalin bhnaut ) खाने के लिए लड़ते हुए दिखाई देते हैं वहीं दूसरी ओर वह लोगों के सामने क्यूट बनकर हाथ जोड़ने की कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं कि कौन है यह शालीन भनौट
शालीन भनोट ( shalin bhnaut ) है एक बिजनेसमैन
शालीन एक ऐक्टर और डांसर ही नहीं बल्कि एक उम्दा बिजनेसमैन भी है.
वह एक नहीं दो कंपनियों के मालिक हैं. जहां शालीन एक जगह शालीन प्राइवेट लिमिटेड ( shalin private limited ) की कंपनी चलाते हैं, वहीं दूसरी ओर वह भनोट क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड ( bhnaut creation private limited ) की भी कंपनी हैंडल कर रहे हैं.
इन दोनों कंपनियों के जरिए शालीन भनोट अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट करते हैं. अगर रिपोर्ट की माना जाए तो शालीन की नेटवर्थ ( shalin bhnaut networth ) कम से कम ₹16 crore हैं.
सलमान ने लगाई क्लास
बीते दिनों से शालीन भनोट का कैरेक्टर बिग बॉस ( shalin bhnaut in bigboss house ) में सभी को काफी कंफ्यूज कर रहा है.
वह कभी गुस्से में अपना आपा खोते हुए दिखाई देते हैं तो कभी गुस्से में हाथ जोड़ते हुए. लोग उनकी पर्सनैलिटी को अभी तक नहीं समझ पाए हैं.
शालीन, टीना दत्ता के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में है और टीना दत्ता की वजह से ही सलमान खान शालीन की हमेशा क्लास लगा देते हैं
वहीं दूसरी ओर सलमान ने एक वीकेंड के वार पर टीना की भी जमकर क्लास लगाई थी.
पिछली शादी भी नहीं रही थी सफल
कई सालों पहले शालीन भनोट, दलजीत कौर ( shalin bhnaut and daljit kaur relationship ) के साथ एक रियलिटी शो में आए थे. जहां साफ दिखाई दिया था कि दोनों रिलेशनशिप में है.
दोनों ने एक दूसरे को काफी साल डेट करने के बाद शादी कर ली. लेकिन यह शादी नहीं चल पाई, कुछ सालों बाद दलजीत ( shalin bhnaut and daljit kaur divorce ) ने उन पर कई आरोप लगाए और इस रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया.
शालीन का एक बेटा भी है जिसका पालन पोषण दलजीत कौर कर रही है. शालीन को बस उनके बेटे से मिलने की इजाजत है लेकिन वह अभी दलजीत के साथ ही रहता है.
अब देखना यह है कि क्या शालीन इस शो को जीत पाते हैं या उनकी पर्सनैलिटी हमेशा के लिए कंफ्यूज रहती है.
Read More :