अब्दु रोजिक बने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले बिग बॉस के कंटेस्टेंट

Muskan Baslas
3 Min Read

Abdu Rozik From Bigboss Season 16 : अगर बात ऐसे सेलिब्रिटीज की की जाए कि किसे गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च ( most searched celebrity on google )  किया गया तो हाल ही में एक नई जानकारी मिली है. पिछले साल एक ऐसे इंसान को सर्च किया गया था जो भारत का नहीं था लेकिन भारत में अपनी क्यूटनेस से उसने हर भारतवासी के दिल में एक अलग जगह बना ली. यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 16 के अब्दु ( abdu rozik in bigboss 16 )  है जिन्होंने साल 2022 में सभी के दिल को जीत लिया था. अपनी क्यूटनेस और अपनी बातों से सभी के दिलों में एक अलग मुकाम बना लिया था. इस लाइन में अंजलि अरोड़ा ( anjali arora ) भी है जो कच्चा बादाम ( kachha badaam girl )  गाने से काफी फेमस हुई थी. इन्हें कच्चा बादाम गर्ल भी कहा जाता है.

यूँ तो बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट आए जिसमें अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे और टीना दत्ता ( ankit gupta, priyanka chaudhari , shiv thakre, teena dutta ) काफी सुर्खियों में भी रहे लेकिन इनमें से एक कंटेस्टेंट ऐसा है जो सभी के दिलों में अपनी क्यूटनेस से घर कर गया. लोग आज भी उसकी क्यूट अदाओं पर मुस्कुराते हैं. तजाकिस्तान के इस मशहूर सिंगर ( famous singer abdu rozik from tajakistan )  को भारत में एक अलग ही राजगद्दी मिली. सलमान खान के शो बिग बॉस ( bigboss hosted by salman khan ) में आने से पहले अब्दु को भारत में कोई भी नहीं जानता था लेकिन इस शो ने उन्हें भारत में एक नई पहचान दिला दी. तजाकिस्तान में भी उन्हें केवल एक सिंगर के तौर पर जाना जाता था लेकिन बिग बॉस में आते ही अब्दु भारत की जान बने हुए हैं. अब्दु लगातार टॉप का स्थान हासिल किए हुए हैं

आपको बता दें कि बिग बॉस छोटे पर्दे का एक बहुत बड़ा रियलिटी शो ( bigboss a big reality show on TV screen ) है. जिसे कई सीजन से सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. यह बिग बॉस का 16वां सीजन है. जिसमें अब्दु के अलावा और भी कई ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है. जिसमें से एक अंकित गुप्ता भी हैं. जिनको लोगों ने काफी सराहा था. अंकित गुप्ता को शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. हालांकि यह डिसीजन घरवालों ने आपस में ही मिलकर ले लिया था. क्योंकि कहीं ना कहीं घरवाले जानते थे कि अंकित गुप्ता एक अच्छा इंसान है.

Read More : 

ना पिता का प्यार, ना पति की मोहब्बत, जीवन के इस पड़ाव में अकेली रह गईं रीना रॉय

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *