‘बिग बॉस 13’ फेम टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा छोटे पर्दे पर अपने हुश्न और एक्टिंग का जादू बिखेरने के बाद अब बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं। टीवी की दुनिया में राज करने के बाद माहिरा अब फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी डेब्यू फिल्म और फिल्मों में अपनी नई पारी की शुरुआत करने की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की हैं।
बता दें कि माहिरा शर्मा पंजाबी अपकमिंग फिल्म ‘लेहमबरगिन्नी’ ( Lehmberginni) से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन ईशान चोपड़ा कर रहे हैं। ईशान फिल्म ‘दूरबीन’ के लिए जाने जाते हैं।
माहिरा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी फिल्म के मुहूर्त शॉर्ट के कुछ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ”श्री गणेश लेहमबरगिन्नी। इन तस्वीरों में माहिरा शर्मा फिल्म के क्लिप बोर्ड और पूरी टीम के साथ पोज देती दिख रही हैं।


माहिरा शर्मा के फिल्म की शूटिंग को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के ज्यादातर भाग की शूटिंग लंदन में की जाएगी। इसके बाद फिल्म के कुछ अहम हिस्सों की शूटिंग यूके , ब्रिटेन और पंजाब की जाएगी।

माहिरा ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग जगत में कदम रखा। 2016 में सब टीवी के शो ‘यारों का टशन’ से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। 2019 में उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में भाग लिया और यहीं से वह लोगों के बीच चर्चा में आईं। इस शो में माहिरा पारस छाबड़ा के साथ अपने अफेयर को लेकर खबरों में रहीं।
