सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो ‘बिग बॉस’ टीवी का मशहूर शो बन चुका है। पिछले साल ही ‘बिग बॉस’ का एक नया वर्जन मेकर्स ने शुरू किया था, जो की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिला था। एक बार फिर बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन की तैयारी शुरू हो गई है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी कुछ सितारों को चुना गया है। हम आपको उन 10 सितारों के नाम बताते हैं जिनको मेकर्स न्योता भेज चुके हैं…
शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्कड़ से शादी कर फेमस हुए एक्टर शोएब इब्राहिम बिग बॉस ओटीटी मेकर्स की लिस्ट में हैं। वो इस बार बिग बॉस के इस खास वर्जन में एंट्री कर सकते हैं। मेकर्स उनकी टीआरपी को भुनाने की कोशिश करने में लगे हुए हैं।
शोएब अपनी पत्नी दीपिका की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहा करते हैं। खासकर दोनों ही सोशल मीडिया में तो खासे एक्टिव नजर आते हैं। आपको बता दें कि उनकी बीवी दीपिका ने ‘बिग बॉस 12’ की ट्रॉफी जीतकर खूब प्रसिद्धि हासिल की थी।
मुनव्वर फारुखी
विवादित कॉमेडी से सुर्खियों मे आए मुनव्वर फारुखी की किस्मत भी इन दिनों बुलंद चल रही है। उन्होंने हाल ही में ‘लॉकअप’ शो जीत लिया है। इसके बाद उनको ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो में भी ऑफर मिल गया। अब बिग बॉस के मेकर्स भी उनको लेने के लिए बेताब हैं। शो का ऑफर उनके पास भी पहुंच गया है।
सनाया ईरानी
टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी भी बिग बॉस मेकर्स की लिस्ट में शामिल हैं। वो कई वर्षों से टीवी पर नहीं दिख रही हैं फिर भी उनकी टीआरपी में कमी नहीं आई है। इस बार उनको भी निमंत्रण दिया गया है।
सुरभि चंदना
अपने शो ‘नागिन’ में अपनी खूबसूरती से एक्ट्रेस सुरभि चंदना भी लोगों का दिल जीत चुकी हैं। वो भी बिग बॉस में नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स उनको ओटीटी-2 में लाने का प्रयास कर रहे हैं और कोई भी कीमत देने के लिए राजी हैं।
निया शर्मा
अपनी बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा भी बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में दिखने वाली हैं। उनको शो में आने का ऑफर भेजा जा चुका है। वो पहले सीजन में भी मेहमान के तौर पर घर में दिखी थी।
मुनमुन दत्ता
बिग बॉस ओटीटी2 में इस बार एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी धमाल मचा सकती हैं। अक्सर विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस भी मेकर्स की नजर में हैं। उनको शो के लिए अप्रोच किया जा चुका है।
सिद्धार्थ निगम
छोटी सी उम्र में ही अपनी पहचान बना चुके एक्टर सिद्धार्थ निगम भी मेकर्स की लिस्ट में हैं। अलादीन सीरियल से लोगों में पहचान बनाने में कामयाब एक्टर को भी निमंत्रण भेजा गया है।
आकांक्षा पुरी
आकांक्षा पुरी भी इस बार बिग बॉस ओटीटी में दिख सकती हैं। वो पारस छाबड़ा की प्रेमिका रह चुकी हैं। वैसे उन्होंने कई बार बिग बॉस में आने का ऑफर ठुकरा दिया है।
प्रेरणा सहजपाल
प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस से काफी नाम कमाया। अब उनकी बहन प्रेरणा सहजपाल को भी बिग बॉस मेकर्स घर में लाना चाहते हैं। प्रतीक की प्रसिद्धि को भुनाने के लिए वो प्रेरण को न्योता भेज चुके हैं।
बशीर अली
इस सीजन में मशहूर मॉडल बशीर अली भी धूम मचा सकते हैं। मेकर्स इन दिनों मॉडल से बातचीत में जुटे हुए हैं। उम्मीद है कि इनको भी घर में कैद करने में कामयाबी मिल ही जाएगी।