वैलेंटाइन डे के मौके पर कपिल के घर पहुंचे बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर, बताए शादी के ‘साइड इफेक्ट’

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड में वैसे तो बहुत सी जोड़िया है, जिन्हें एक-दूसरे के लिए परफैक्ट माना जाता है लेकिन मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी की बात ही कुछ अलग है। जहां एक ओर बिपाशा ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है। तो वहीं दूसरी ओर एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने भी अपनी अदाकारी के जलवे बॉलीवुड में बिखेरे हैं। इस जोड़ी को हिंदी सिनेमा की बेस्ट जोड़ियों में से एक माना जाता है लेकिन इस बार वैलेंटाइन वीक के खास मौके पर ये कपल कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में दस्तक देने वाले है।

बिपाशा और करण के साथ कपिल की कॉमेडी - bipasha and karan singh grover promotes alone in comedy nights with kapil - AajTak

जी हां, हाल ही में सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में देखने को मिला है कि वैलेंटाइन वीक के मौके को और भी खास बनाने के लिए ये जोड़ी कपिल के शो पर पहुंची है। खास बात तो यह है कि करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने कपिल शर्मा के शो पर अपनी शादी-शुदा जिंदगी से जुड़े कई राज भी खोले है, जिनके बारें में शायद ही कोई जानती होगा।

Bipasha Basu and Karan Singh Grover are OBSESSED with selfies; Here are PHOTOS of them that prove the same

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु से कपिल के शो पर शादी के साइड इफेक्ट्स के बारे में सवाल किया गया, साथ ही अर्चना पूरन सिंह ने भी उनसे पूछा कि, “तुम दोनों के झगड़े किस बात पर होते हैं।” इस सवाल का जवाब देते हुए मुस्कुरा कर करण सिंह ग्रोवर ने कहा, “मैंने ही कुछ गलत किया होता है। मैं हर बार कोई अलग गलती करता हूं।”

करण सिंह ग्रोवर की बातों का जवाब देते हुए बिपाशा बसु कहती हैं, “मैं झगड़ा नहीं करती हूं।” इस बात को सुनने के बाद एक्टर उन्हें टोक देते है और कहते है कि, “हां लेकिन डांटती जरूर हैं।” करण और बिपाशा की इन बातों को सुनकर खुद कपिल शर्मा भी अपनी हंसी कंट्रोल नहींं कर पाते। इसके अलावा भी इस वैलेंटाइन वीकेंड पर खूब मस्ती-मजाक देखने को मिलने वाला है।

कपिल शर्मा ने करण-बिपाशा के साथ खेलें गेम

Kapil Sharma to host post-wedding party for Bipasha Basu and Karan Singh Grover - IBTimes India

कपिल शर्मा भी इस दौरान दोनों के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आए। कपिल शर्मा ने करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु के साथ गेम भी खेले। इसी के साथ बिपाशा ने मंच पर अपने पॉपुलर गाने पर कीकू शारदा के साथ डांस किया। कीकू शारदा ने करण सिंह ग्रोवर के सामने बिपाशा बसु को छेड़ते हुए कहा, ‘धूम 2 में ऋतिक रोशन ने इतनी धूम नहीं मचाई होगी। जितना आपको देखकर मेरे दिल ने मचाई है। फैंस भी दोनों की जोड़ी को साथ में देखने के लिए काफी उत्साहित दिखे।

लंबे समय से परदे से दूर हैं बिपाशा बसु

बिपाशा बसु ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म ‘अजनबी’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया। इसके अलावा बिपाशा बसु ने ‘राज’, ‘रक्त’, ‘फुटपाथ’, ‘ऐतबार’ सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बिपाशा बसु एक लम्बे समय से फिल्मी परदे से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार साल 2015 में फिल्म ‘अलोन’ में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ करण सिंह ग्रोवर नजर आए थे। दोनों की लव स्टोरी वहीं से शुरू हुई थी, जिसके बाद इन दोनों ने 13 अप्रैल, साल 2016 में शादी कर ली।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *