Indian Railway : आखिर क्या है रेलवे स्टेशन पर दिखने वाले इन काले बॉक्स का रहस्य, आइए जानते हैं

Muskan Baslas
3 Min Read

Indian Railway : आपने कभी ना कभी तो ट्रेन से यात्रा की ही होगी. रेलवे स्टेशन ( railway station ) पर कई बार हमें ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है तब हम आसपास की चीजों पर गौर करते हैं. अगर आपको भी कभी ट्रेन का इंतजार करना पड़ा हो तो आपने भी रेलवे स्टेशन पर काले डिब्बे ( black boxes at railway station ) देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी इनके पीछे छिपे रहस्य को जानने की कोशिश की है? यह काले डिब्बे रेलवे स्टेशन पर क्यों रखे जाते हैं? इनमें ऐसा क्या होता है जिसकी वजह से इन्हें कभी नहीं हटाया जाता? तो चलिए आज हम ईन डिब्बों के रहस्य का खुलासा करते हैं

काले डिब्बों का रहस्य

यह महज काले डिब्बे नहीं बल्कि लाइन बॉक्स होते हैं. दरअसल यह लाइन बॉक्स ट्रेन के गार्ड या मैनेजर को दिए जाते हैं कभी-कभी ईन बॉक्स को लोको पायलट को भी दे दिया जाता है. दरअसल इन काले बक्सों ( black box with white highlighter )  में ऐसी चीज होती है जिससे ट्रेन को व्यवस्थित किया जा सकता है.

ट्रेन को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए जितनी भी चीजों की जरूरत होती है वह इस काले डिब्बे में मौजूद होती हैं. इन काले बक्सों पर सफेद रंग से मुख्यालय का नाम लिखा जाता है. इसके साथ साथ एक पहचान चिन्ह ( identification mark on black box ) भी बनाया जाता है.

क्या रखा होता है इन डिब्बों में

इन काले डिब्बों में एक बुक होती है जिसमें साफ लिखा होता है कि कभी भी आपातकालीन स्थिति से कैसे निपटना है. वहीं दूसरी ओर इन डिब्बों में एक हरी झंडी तथा दो लाल झंडी भी होती हैं.

एक अजीब तरीके का ताला चाबी भी इन डिब्बों में रखा जाता है. इन में एक एलईडी भी होती है जिसे रात के वक्त में वाहन के पीछे इस्तेमाल कर सकते हैं. तीन तरह की एलईडी वाली टॉर्च ( led torch in black boxes ) होती है जिसमें एक हरी, दूसरी लाल व तीसरी सफेद एलईडी होती है. इन में 1 प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स भी रखा जाता है.

अलार्म चेन पुलिंग को सेट करने के लिए जिन टूल की जरूरत होती है वह सभी टूल ईन डिब्बों ( tool kit in black boxes )  में रखे रहते हैं. इनके साथ साथ कुछ ऐसा सामान जैसे तोलिया, नैपकिन या फिर अपनी सुविधा के अनुसार मैनेजर या लोको पायलट अपना पर्सनल सामान भी रख सकते हैं

Read More : 

कौन है यह 53 साल का जस्ट सुल ( Just Sul ) जो बताता है अब्दु को अपना बेस्ट फ्रेंड

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *