गोल्ड मेडल नहीं मिलने पर बिफरा बॉडीबिल्डर, इनाम में मिले मिक्सर को मारी लात

Durga Pratap
3 Min Read

दुनिया में कई प्रकार के खेल खेले जाते हैं और इनमें खिलाड़ियों की हार जीत भी होती रहती है. लेकिन हार जीत से भी ऊपर खेल की भावना होती है. कई खिलाड़ी ऐसे है जो खेल भावना से ऊपर उठकर अच्छे काम करते हैं और कुछ ऐसे हैं जिनकी की गई शर्मनाक हरकतों से खेल को भी शर्मसार कर देते हैं.

ऐसे ही कुछ हरकत बांग्लादेश में नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के दौरान हुई हैं. नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप ऑफ बांग्लादेश में सेकंड रनरअप रहने वाले खिलाड़ी को इतना ज्यादा गुस्सा आया कि वह खेल भावना भूलकर गलत हरकत कर बैठा. उसने गुस्से में आकर इनामी मिले मिक्सर को लात मारकर हवा में उड़ा दिया. बॉडीबिल्डर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन बाद में इस खिलाड़ी को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया.

बांग्लादेश की नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की ये घटना पुरानी जरूर है, लेकिन अब इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिस बॉडीबिल्डर ने यह शर्मनाक हरकत की है उसका नाम जाहिद हसन शुवो है. आपको बता दें, शुवो फाइनल मुकाबले के बाद दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें रैफरी का यह फैसला कतई पसंद नहीं आया. शुवो का मानना था कि उनका बेहतर प्रदर्शन होने के बाद भी उनके साथ गलत किया गया है और उन्हें सिलवर मेडल दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें इनाम में जूसर मिक्सर दिया गया जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया.

बॉडीबिल्डर

बॉडीबिल्डर ने इनाम के मिक्सर को मारी लात

इनाम में मिले जूसर मिक्सर से शुवो खुश दिखाई नहीं दिए औरस्टेज पर खड़े रैफरी और अधिकारियों से उन्होंने कुछ कहने की कोशिश भी की. लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी और उसे इशारे से साइड में होने के लिए कहा. इसके बाद तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और मंच से नीचे उतरते ही उन्होंने इनाम में मिले जूसर मिक्सर को जमीन पर फेंक दिया और उसे एक लात मारी. लेकिन इससे उनका मन नहीं भरा तो एक और जोर से लात मारी.

आजीवन लगा दिया बैन

इस शर्मनाक हरकत के बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके बाद जाहिद हसन ने बयान में बताया कि मैं ईनाम को लेकर गुस्सा नहीं था, बल्कि रैफरी द्वारा दिए गए फैसले पर मैं नाराज था.

इसके आगे उन्होंने कहा कि, “ये लात मैंने भ्रष्टाचार पर मारी थी. एक छोटा बच्चा भी मेरे और विनर के बीच फिजिकल डिफरेंस बता सकता है. जो जजों ने मेरे साथ किया था, वो गलत था. मैं इस हरकत के लिए माफी मांगता हूं, क्योंकि ऐसी हरकत किसी भी खिलाड़ी को शोभा नहीं देती.”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *