बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री रह चुकी शर्लिन चोपड़ा फिल्मों से ज्यादा अपनी बोल्ड इमेज के कारण सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आए दिन सुनने में आता है कि शर्लिन किसी न किसी विवाद में उलझी पड़ी है। लेकिन हाल ही में एक मामला और सामने आया है। दरअसल कुछ दिनों पहले राखी सावंत को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें अब शर्लिन चोपड़ा का भी नाम सामने आ रहा है।
शर्लिन चोपड़ा पहली बार किसी विवाद में नहीं उलझी है, बल्कि इससे पहले भी साजिद खान को लेकर इन्होंने कई सारे बयान जारी किए थे, जिस वजह से इनका और साजिद खान का बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि शर्लिन ने साजिद खान को बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के लिए भी बहुत हाथ पैर मारे थे।
शर्लिन चोपड़ा ने की बिग बॉस के बाथरूम में कैमरा लगाने की मांग
हैरान करने वाली बात यह है कि शर्लिन चोपड़ा जब बिग बॉस के घर में आने वाली थी तब उन्होंने बिग बॉस के बाथरूम में कैमरा लगाने की मांग की थी। यहां तक कि उन्होंने इस बात पर जिद ही कर ली, लेकिन उनकी इस मांग को पूरी नहीं किया गया।
कुछ समय पहले आई फिल्म “कामसूत्र” में शर्लिन ने अपना अहम किरदार निभाया था। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि शर्लिन चोपड़ा ने एक मैगजीन के लिए एक से बढ़कर एक बोल्ड पोज देते हुए तस्वीरें खिंचवाई थी। उनके इस तरह के फोटोशूट की वजह से कई सारे हंगामे भी हो चुके हैं। ऐसा कहा जाता है कि शर्लिन चोपड़ा का फोटो शूट इतना ज्यादा बोल्ड था कि हर किसी की नजर उन्हीं पर आकर रुक गई।
अगर हम शर्लिन की पढ़ाई की बात करें तो शर्लिन ने अपने शुरुआती पढ़ाई स्टैनली गर्ल्स हाईस्कूल से की, जबकि उन्होंने ग्रैजुएशन सेंट एन्ज कॉलेज फॉर वूमेन सिकंदराबाद से पूरा किया। शर्लिन ने फिल्मी दुनिया में अपना कदम 2005 के दौरान आई फिल्म ‘टाइमपास’ से रखा था।