“के प्रोजेक्ट” की शूटिंग के वक़्त घायल हुए अमिताभ बच्चन, पसलियां हुई चोटिल, सांस लेने में असमर्थ

Muskan Baslas
3 Min Read

Amitabh Bachchan Injured : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए एक भयानक खबर सामने आई है. यह खबर सुनने के बाद आप भी खुद को नहीं रोक पाएंगे. दरअसल अमिताभ बच्चन बीते दिनों हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक वह घायल हो चुके हैं. एक्शन सीन शूट करने के दौरान अमिताभ बच्चन की पसलियों ( amitabh bachchan ribs injury ) पर काफी चोट आई है. अपनी चोट की वजह से ही उन्होंने शूटिंग तक कैंसिल करवा दी थी. फिलहाल उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है और उनका ट्रीटमेंट चलाया जा रहा है.

पसलियाँ हुई चोटिल

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने खुद इस हादसे के बारे में लोगों को जानकारी दी थी. दरअसल हैदराबाद में उनके “प्रोजेक्ट के” की शूटिंग चल रही है. इसी शूटिंग में एक्शन सीन फिल्माया जाना था लेकिन जैसे ही वह एक्शन सीन ( amitabh bachchan action scene )  कंप्लीट हुआ बिग बी की पसलियों में बहुत बहुत बुरी तरीके से चोट लग गई.

आपको बता दें कि उनके राइट रिब केज की मसल्स स्ट्रेच ( amitabh bachchan ribs got injured ) चुकी है इस फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग भी रुकी हुई है. हैदराबाद में ही उनका सीटी स्कैन कराया गया था और चेकअप के बाद उनको घर वापस भेज दिया गया था. डॉक्टर ने उन्हें प्रॉपर तरीके से आराम करने की सलाह दी थी.

नहीं ले पा रहे सांस

इस सदी के महानायक बहुत तकलीफ से गुजर रहे हैं. साल 2023 का शुरुआत उनके लिए अच्छा नहीं रहा. सिर्फ दर्द ही नहीं बल्कि खुद को मूव करने में और सांस लेने में भी उन्हें अच्छी खासी तकलीफ हो रही है.

 

डॉक्टर ने कहा है कि उन्हें ठीक होने में थोड़ा सा वक्त लगेगा. फिलहाल बिग बी का प्रॉपर ट्रीटमेंट हो रहा है. डॉक्टर ने उन्हें कुछ दवाइयां भी दी हैं. जिनसे दर्द में कुछ आराम मिल सके अब देखना यह है कि बिग बी कितने दिनों में ठीक हो पाएंगे. वह फिर से शूटिंग पर कब जा पाते हैं.

अमिताभ बच्चन के पिता भले ही मशहूर कवि रहे होंगे. साधारण व्यक्ती से एक्टर बनने तक का सफर उनका इतना आसान नहीं रहा. आज महानायक अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह ( bollywood actor amitabh bachchan injury ) कहा जाता है.

उम्र के इस पड़ाव पर भी वह मेहनत से नहीं कतराते हैं. 90 के दशक से लेकर अभी तक हर व्यक्ती के लिए बेस्ट एक्टर अमिताभ बच्चन ही रहे हैं. कोई भी रोल हो, उसको निभाने के लिए अमिताभ बच्चन अपनी पूरी जी जान लगा देते हैं. “एज इज जस्ट अ नंबर” इस बात को प्रूफ करने के लिए सर्वश्रेष्ठ उदाहरण अमिताभ बच्चन हैं.

Read More : 

बढ़ते वजन से परेशान हो चुकी हैं जरीन खान, फैंस ने कहा – कितनी मोटी हो गयी है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *