अक्षय कुमार से पहले भी ये एक्टर्स ठुकरा चुके हैं ब्रांड्स के विज्ञापन,ऑफर हुए थे करोड़ों रुपये

Shilpi Soni
4 Min Read

बीते कई दिनों से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार लगातार सुर्खियों में छाए हुए थे। अभिनेता के सुर्खियों में आने की वजह उनकी अगली फिल्म नहीं बल्कि गुटखा का विज्ञापन था। रिपोर्ट्स में सामने आया था कि अक्षय कुमार ने गुटखा का विज्ञापन करने का फैसला किया है जिसके बाद फैंस ने उनकी जमकर खिचाई की। ऐसे में अब अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने सभी फैंस से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है। अभिनेता इस ऐड को करने से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार से पहले भी अपने सिद्धांतों के खिलाफ जाने पर ब्रांड्स के विज्ञापन को ना कह दिया था। आइये देखें ये लिस्ट…

आमिर खान (Aamir Khan)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने एक लग्जरी कार एंडोर्समेंट को ठुकरा दिया। इस ऐड के लिए उन्होंने करोड़ों रुपये ऑफर हुए थे। एक मीडिया सूत्र के अनुसार, ‘आमिर केवल उन विज्ञापनों पर काम करना चाहते हैं जो सामाजिक रूप से प्रासंगिक हैं।’

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अमिताभ बच्चन ने सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन करने से मना किया था। इतना ही नहीं बिग बी ने बाकी सेलेब्स से भी अनुरोध किया कि वे ब्रांडों का प्रचार करने से पहले उचित सावधानी बरतें।

जॉन अब्राहम (John Abraham)

कई ब्रांड्स ने जॉन से एंडोर्समेंट के लिए बार-बार संपर्क किया है लेकिन अभिनेता ने अपनी मर्जी से ब्रांड्स चुने। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह कभी भी तंबाकू या शराब से संबंधित प्रोडक्ट्स को सपोर्ट नहीं करेंगे।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

कंगना रनौत बॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक हैं और अभी बातों को बड़ी ही बेबाकी से सबके बीच रखने के लिए जानी-जाती हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंगना रनौत को फेयरनेस क्रीम का प्रचार करने के लिए 2 करोड़ रुपये का ऑफर आया था। कंगना ने इस ऑफर के लिए हां नहीं कहा।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

रणबीर कपूर ने भी एक फेयरनेस क्रीम के ऐड को करने से साफ मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोडक्ट्स नस्लवादी रूढ़ियों को बढ़ावा देने के अलावा कुछ नहीं करते हैं।

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

रणदीप हुड्डा ने भी किसी भी फेयरनेस क्रीम का ऐड करने से साफ इनकार कर दिया था। हालांकि उन्हें कई ब्रांड्स ने करोड़ों रुपये की मोटी रकम भी ऑफर की थी लेकिन अभिनेता ने अपने सिद्धांतों के खिलाफ जाना सही नहीं समझा।

सई पल्लवी (Sai Pallavi)

साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सई पल्लवी ने भी फेयरनेस क्रीम के एंडोर्समेंट ऑफर को ठुकरा दिया था। सई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह इंडियन कलर है और हम विदेशियों के पास जाकर उनसे यह नहीं पूछ सकते कि वो गोरे क्यों हैं? अफ्रीकियों का भी अपना रंग है और वे सुंदर हैं।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

हाल ही रणबीर कपूर से शादी कर चुकीं आलिया भट्ट भी फेयरनेस क्रीम के एंडोर्समेंट के ऑफर को ठुकरा चुकी हैं।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गुटखा का विज्ञापन करने से मना कर दिया है। अभिनेता ने अपने पोस्ट के जरिए फैंस की भावनाओं को दुख पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *