चिरंजीवी की ‘गॉडफादर’ में सलमान खान फ्री में कर रहे हैं काम, बॉलीवुड के ये एक्टर्स भी दिखा चुके हैं ऐसी दिलदारी

Shilpi Soni
3 Min Read

सलमान खान इन दिनों चिरंजीवी के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गॉडफादर’ के लिए शूटिंग कर रहे हैं लेकिन कमाल की बात ये है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए एक रुपया भी चार्ज नहीं किया है। इतना ही नहीं एक्टर ने चिरंजीवी की स्टारकास्ट को अपने पनवेल फार्महाउस में ही ठहराने का इंतजाम किया है ताकि शूटिंग के दौरान चिरंजीवी की स्टारकास्ट को किसी होटल मे नहीं बल्कि फार्महाउस के घर मे ही रहें। लेकिन सलमान खान पहले ऐसे एक्टर नही हैं जिन्होंने फ्री में काम किया है। करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

सलमान खान (Salman Khan) गॉडफादर में फ्री में कर रहे हैं काम

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

अमिताभ बच्चन को ‘चेहरे’ फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आ गई थी और इसके बाद उन्होंने मेकर्स से एक पैसा भी नहीं लिया। फिल्म में इमरान हाशमी, अनु कपूर और रिया चक्रवर्ती भी लीड रोल में थे।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। जब उन्हें पता चला कि उनका डेब्यू शाहरुख खान के साथ होगा तो उन्होंने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

कैटरीना कैफ ने फिल्म ‘अग्निपथ’ में अपने डांस नंबर चिकनी चमेली के लिए कोई पैसा नहीं लिया था। उन्होंने करण जौहर के साथ अपनी दोस्ती निभाई थी।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

साल 2014 में आई फिल्म ‘हैदर’ के लिए शाहिद कपूर ने कोई पैसे नहीं लिए और यह फिल्म फ्री में की। हैदर फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए शाहिद को काफ़ी सराहना भी मिली थी।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

शाहरुख खान ने तो एक नहीं बल्कि कई फिल्मों के लिए पैसे नहीं लिए। इस लिस्ट में ‘भूतनाथ रिटर्न’, ‘क्रेजी 4’ और ‘दुल्हा मिल गया’ नाम की फिल्में शामिल हैं।

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

सोनम ने फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में लगभग फ्री में ही काम किया था। उन्होंने शगुन के बस 11 रुपये लिए थे। इस फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल में थे।

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)

अपनी पूरी मेहनत और शिद्दत के साथ ‘मिल्खा सिंह’ का किरदार निभाने वाले फरहान अख्तर ने इस फिल्म के लिए महज़ 11 रूपये का टोकन अमाउंट लिया था। इस फिल्म के लिए फरहान ने काफ़ी मेहनत की जिसके कारण फिल्म सुपरहिट रही।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)

साल 2018 में नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मंटो’ के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने सिर्फ़ 1 रूपये टोकन अमाउंट लिया था। नवाज़ुद्दीन के अलावा ऋषि कपूर, जावेद अख्तर, गुरदास मान, राजश्री देशपांडे, रणवीर शोरी और स्वानंद किरकिरे ने भी यह फिल्म फ्री में की थी। इसके अलावा नवाज़ुद्दीन ने फिल्म ‘हरामखोर’ के लिए भी सिर्फ़ 1 रूपये टोकन अमाउंट लिया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *