करीना कपूर की UNSEEN PHOTOS, शेयर किया 16वें साल वाला लुक

Shilpi Soni
3 Min Read

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर कोई बातें, कुछ यादें, फोटो और वीडियो अक्सर शेयर करता है। वो कोई आम इंसान हो या फिर बॉलीवुड सेलेब्रिटी हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल के टाइम की फोटो शेयर की है, जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो फिल्मों में तो कमाल करती ही हैं साथ ही सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी खट्टी-मीठी यादों से फैन्स को परिचित कराती रहती हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 1996 में तब की फोटोज शेयर की है, जब वे 16 साल की थीं और स्कूल की और से राजस्थान ट्रिप पर गई थीं।

कलिम्पोंग में मिल गई स्कूल फ्रेंड

फोटो में करीना अपनी तीन सहेलियों के साथ नज़र आ रही हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, “एक फिल्म की शूटिंग के लिए कलिम्पोंग में हूं…इसे एक खजाने के साथ छोड़ा। हमारा पेशा बिन्दुओं को जोड़ने का शानदार तरीका है। हमारी यात्रा के माध्यम से। वेल्हम गर्ल्स राजस्थान ट्रिप। लगभग 1996। धन्यवाद।”

इसके साथ करीना ने इन खूबसूरत यादों के लिए अपनी दोस्त का शुक्रिया अदा किया है। फोटोज को गौर से देखें तो पता चलता है कि कलिम्पोंग में करीना की मुलाक़ात उनकी दोस्त Dolkad से हुई है, जो स्कूल की तस्वीरों में भी नज़र आ रही है।

सुजॉय घोष की फिल्म शूट कर रहीं करीना

करीना इन दिनों पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2005 में आए नॉवेल ‘द डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स रे’ पर बेस्ड है, जिसके ऑथर कीगो हिगाशिनो हैं। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

22 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं करीना

41 साल की करीना कपूर 22 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं, उन्होंने 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोजिट अभिषेक बच्चन नज़र आए थे और अभिषेक की भी यह पहली फिल्म थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। लेकिन इसके लिए करीना को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला था। उसके बाद करीना ‘अजनबी’, ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’, ‘एलओसी -कारगिल’, एतराज’, ‘जब वी मेट’, ‘3 इडियट्स’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी शामिल है, जिसमें वे आमिर खान के अपोजिट नज़र आएंगी। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *