बॉलीवुड और बोल्ड सीन का नाता काफी पुराना है। जब किसी एक्ट्रेस की बात हिट होने पर आती है तो वह पर्दे पर सारी हदें पार करने के लिए राजी होने में हिचकती नहीं हैं। लेकिन इस कड़ी में सिर्फ एक्ट्रेस नहीं बल्कि कुछ बॉलीवुड सुपरस्टार्स भी ऐसे रहे हैं जो कैमरे के सामने फुल न्यूड हुए हैं…आइए जानते हैं इनके बारे में…
सत्यम शिवम् सुंदरम
सत्यम शिवम सुन्दरम अपने जमाने की वो फिल्म थी जिसमें फैंस को कई बोल्ड सीन देखने को मिले थे। इस फिल्म में अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली जीनत तमान थीं। जिनके साड़ी के अंदर के न्यूड सीन फैंस को देखने को मिले थे।
मेरा नाम जोकर
अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। शिमी ने फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘सिद्धार्थ’ जैसी फिल्मों में न्यूज सीन देकर फैंस को भौचक्का कर दिया था।
रागिनी एमएमएस 2
बॉलीवुड में ‘बेबी डॉल’ के नाम से मशहूर सनी लियोनी भी न्यूज सीन देने की लिस्ट में शामिल हैं। सनी ने फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ में न्यूड सीन ने सबको हिला कर ही रख दिया था।
कामसूत्र
इंटरनेट पर अपने बोल्ड फोटोज से आग लगाने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के कहने ही क्या। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘कामासूत्र’ में न्यूड होकर फिल्मी परदे पर आग लगा दी थी।
मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन फिल्मों में अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ कल्कि के करियर की बेहतरीन फिल्म थी इस फिल्म में एक न्यूड सीन में कल्कि को देखा गया था।
पार्च्ड
राधिका आप्टे ने अपनी एक्टिंग के दम पर ही बॉलीवुड में खास जगह बनाई है। फिल्म ‘पार्च्ड’ में उन्होंने अपने अंदाज से सबको हिला ही दिया था।
नशा
इंटरनेट सेंसेशन कही जाने वाली पूनम पांडे पहले पर्दे पर ही न्यूड हुई थीं। फिल्म ‘नशा’ में पूनम ने न्यूड होकर अपने हुस्न का लोहा मनवाया था।
रंग रसिया
साल 2014 में रिलीज हुई मोस्ट कंट्रोवर्शियल फिल्म ‘रंग रसिया’ से एक्ट्रेस नंदना सेन ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में उनके साथ एक्टर रणदीप हुड्डा थे जिनके साथ नंदना ने बहुत ही बोल्ड सीन दिये थे।