बॉलीवुड की कुछ खूबसूरत एक्ट्रेस को मिले बेमेल पार्टनर, साथ में देखने पर लगते हैं अजीब

Muskan Baslas
5 Min Read

Bollywood Couple : बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां है जो साथ में देखने में काफी खूबसूरत लगती है, वहीं दूसरी ओर कई ऐसी जोड़ी हैं जिन्हें साथ में देखने पर काफी अंतर दिखाई देता है. यह जोड़ियां अक्सर आपको हैरान कर देती हैं. लेकिन कहा जाता है कि “प्यार में इंसान अंधा हो जाता है” यह कहीं ना कहीं सच साबित होता हुआ दिखता है. अगर ईन जोड़ियों की बात करें तो यह जोड़ियां ( Bollywood couple ) आपस में काफी खुश भी हैं. अक्सर यह जोड़ियां अपनी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखने की भी कोशिश करती हैं. जहां एक ओर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बॉलीवुड स्टार ( bollywood actress married with businessman ) से ही शादी की है वहीं दूसरी ओर कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी रही हैं जिन्होंने किसी स्टार को नहीं बल्कि किसी बिजनेसमैन को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है. आज वह अपने इस निर्णय से काफी खुश भी हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही जोड़ियों के बारे में

भूमिका चावला – भरत ठाकुर ( Bhumika Chawla – Bharat Thakur )

“तेरे नाम” फिल्म में सलमान खान के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली भूमिका चावला उसी फिल्म से काफी हिट हो गई थीं लेकिन साउथ फिल्मों में उनका करियर तब भी अच्छा रहा.

हिंदी फिल्मों में वह कमाल नहीं दिखा पाईं. उन्होंने किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक योगा टीचर ( yoga teacher bharat thakur ) से शादी की. जिनका नाम भरत ठाकुर है. भरत और भूमिका की शादी साल 2007 में हुई थी. आपको बता दें कि दोनों की उम्र में लगभग 7 साल का फर्क है.

फराह खान – शिरीष कुंदर ( Farah Khan – Shirish Kundar )

हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ( farah khan married with shirish kundr ) को हम सभी जानते हैं. फराह खान बॉलीवुड फिल्मों का एक जाना माना चेहरा हैं.

उन्होंने अपने से 6 साल छोटे व्यक्ति के साथ शादी के बंधन में बनने का फैसला लिया. हालांकि दोनों के बीच आज काफी अंडरस्टैंडिंग है. फराह ने साल 2004 में शिरीष कुंदर के साथ सात फेरे लिए थे. आपको बता दें कि आज उनके 3 बच्चे भी हैं.

पूजा भट्ट – मनीष मखीजा ( Pooja Bhatt – Manish Makhija )

मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट हिंदी सिनेमा जगत का जाना माना चेहरा हैं. उनकी बड़ी बेटी पूजा भट्ट और छोटी बेटी आलिया भट्ट ने भी बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है. महेश भट्ट ( pooja bhatt married with manish makhija ) ने हिंदी फिल्म में काफी हिट फिल्में दी हैं. आपको बता दें कि पूजा ने मनीष से शादी की है यह शादी 2003 में हुई थी.

दोनों की उम्र में 4 साल का अंतर है लेकिन किसी कारणवश 2014 में उनका रिश्ता नहीं चल पाया और दोनों ने हमेशा के लिए अलग होने का फैसला ले लिया.

जूही चावला – जय मेहता ( Juhi Chawla – Jai Mehta )

अपने समय में जूही चावला लोगों की सबसे ज्यादा फेवरेट थीं. उनकी मुस्कान लोगों को अपना दीवाना बना लेती थी. साल 1988 में फिल्म “कयामत से कयामत तक” से उन्होंने अपना डेब्यू किया था. ( juhi chawla married with jai mehta )  पहली फिल्म से ही उन्होंने ताबड़तोड़ कमाई की.

साल 1995 में जूही ने एक बिजनेसमैन से शादी कर ली हालांकि दिखने में दोनों की उम्र में काफी ज्यादा अंतर लगता है. लेकिन उनकी उम्र का अन्तर केवल 6 साल का है. वहीं दूसरी ओर जूही चावला की खूबसूरती का आज भी कोई जवाब नहीं है.

Read More : 

कौन है यह 53 साल का जस्ट सुल ( Just Sul ) जो बताता है अब्दु को अपना बेस्ट फ्रेंड

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *