इन 5 सितारों की पहली कमाई जानकार आपको भी होगी हैरानी, एक एक्ट्रेस को फ्री में करना पड़ा ऐसा काम कि.

Muskan Baslas
6 Min Read
deepika padukon work for free in her first film - om shanti om

Bollywood Celebrity First Income : भले ही आज बॉलीवुड के सितारे मिलियंस में पैसा कमाते हैं लेकिन आज वह अपनी एक फिल्म से ही इतना कमा लेते हैं जितने में आम जनता अपना पेट भरती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने पैसे तक पहुंचने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी थी. हर किसी की शुरुआत एक छोटी सी सैलरी ( bollywood celebrities first income ) से होती है धीरे-धीरे करके वह अपने मेहनत के दम पर वो मुकाम हासिल कर पाते हैं जो वह हमेशा से चाहते थे. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज के साथ हुआ था. आपको यह जानकार भी आश्चर्य होगा कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र ( bollywood actor dharmendra first income ) ने अपनी पहली फिल्म सिर्फ ₹500 में की थी. वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली फिल्म में फ्री में काम करने के लिए हां कह दी थी. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शुरुआत बहुत छोटी हुई थी लेकिन आज उनकी एक फिल्म की कमाई करोड़ों में होती है.

bollywood celebrities first income

सलमान खान ( Salman Khan )

बॉलीवुड के इस क्यूट से दिखने वाले एक्टर को पहचान तब मिली जब उसे “मैंने प्यार किया” फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर काम करने का मौका मिला था. हालांकि इस फिल्म के लिए उन्हें ₹75000 ऑफर ( salman khan first income ) किए गए थे.

salman khan first film – biwi ho toh aisi

इससे पहले वह फिल्म “बीवी हो तो ऐसी” में काम कर चुके थे. सलमान इस फिल्म में साइड रोल में नजर आए थे. अगर आपने यह फिल्म देखी होगी तो आपको भी पता होगा कि रेखा भी इस फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही थी. सलमान खान को इस रोल के लिए मात्र ₹11000 दिए गए थे. लेकिन अगर आज की बात करें तो सलमान खान का नेटवर्थ ( salman khan networth ) लगभग ₹21 अरब रुपए से भी ज्यादा है.

अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) 

बॉलीवुड में खिलाडी भैया के नाम से मशहूर खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. अक्षय कुमार की पहली फिल्म “सौगंध” थी और इस फिल्म के लिए उन्हें ₹51000 ऑफर ( akshay kumar first income ) किए गए थे.

akshay kumar first film – saughandh

उस समय 51000 मिलने पर भी वह काफी ज्यादा खुश थे. क्योंकि उनसे कई लोग कहते थे कि वह जिंदगी में कभी ऐक्टर नहीं बन पाएंगे. आज अपनी मेहनत के बल पर वह सफल एक्टर्स की श्रेणी में आते हैं. अक्षय कुमार का नेट वर्थ ₹20 अरब ( akshay kumar networth ) से भी ज्यादा है.

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) 

करण जौहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” में लोगों को य़ह चेहरा काफी पसंद आने लगा था. मात्र 19 साल की आलिया भट्ट ने अपनी क्यूटनेस से सभी को दीवाना बना दिया था. उस वक्त अपनी इस पहली फिल्म के लिए उन्हें 15 लाख रुपए ( alia bhatt first income )  मिले थे.

alia bhatt first film – student of the year

खबरों के मुताबिक ऐसा भी बताया जाता है कि आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान से वादा किया था कि वह अपनी पहली कमाई उनके हाथ में रखेंगी. और आलिया ने ऐसा ही किया इस एक्ट्रेस ने अपनी पहली कमाई सबसे पहले अपनी मां सोनी राजदान को दी. आलिया भट्ट को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. कुछ सालों से वह अपनी मेहनत के बल पर लाइम लाइट में टिकी हुई हैं.

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukon ) 

दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री रहीं थीं जो रातों रात स्टार बन गयी थी. आज दीपिका फिल्मी जगत का एक जाना माना चेहरा बन चुकी हैं. दीपिका ने फिल्म “ओम शांति ओम” से डेब्यू किया था और इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान भी नजर आए थे.

deepika padukon first film – om shanti-om

आपको बता दें कि इस फिल्म में दीपिका ने कुछ भी चार्ज नहीं किया हालांकि दीपिका की यह पहली फिल्म थी और दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म ( deepika padukon first film ) ही ब्लॉकबस्टर हिट गई थी. फराह खान ने इंटरव्यू में हमेशा कहा है कि दीपिका पादुकोण ने उनके लिए सबसे पहले फ्री में काम किया था.

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan )

साल 1969 में अमिताभ बच्चन ने फिल्म “सात हिंदुस्तान” की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ ₹5000 ऑफर ( amitabh bachchan first income )  किए गए थे.

amitabh bachchan first film – saat hindustani

अमिताभ बच्चन ने अपनी जी तोड़ मेहनत की फिर भी यह फिल्म बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन को कुछ पहचान भी मिली थी. उस वक्त अमिताभ ने ठान ली थी कि वह 5000 से यहां तक पहुँचेंगे. और आज अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 33 अरब से भी ज्यादा है.

Read More ; 

क्रिप्टोकरेंसी का लेनदेन होगा अब होगा गैरकानूनी, खबर सुन लोगो ने सिर पकड़ा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *