बाॅलीवुड में आने के बाद कोई बाॅलीवुड छोड़ कर जाना नहीं चाहता। लेकिन यहां करियर बनाना भी इतना आसान नहीं हैं। यहा करियर बनाने के लिए काफा पापड़ बेलने पड़ते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाॅलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं जो बाॅलीवुड में काम करने के लिए अपनी अच्छी खासी जॅाब की कुरबानी दी हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के उन दिग्गज सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंडस्ट्री में आने से पहले सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड ये सितारे भारतीय सेना में कर्नल और मेजर की पोस्ट पर भी रह चुके हैं।
Major Rudrashish Majumdar
मेजर रुद्राशीष मजूमदार को एक्टर के तौर पर कम ही लोग जानते होगे। लेकिन 7 सालों तक देश सेवा करने वाले मेजर रुद्राशीष अब बॉलीवुड में भी धमाका कर रहे हैं। उन्होने हिंदी फिल्म के लिए काम किया है। उनकी अभिनय को दर्शको की और से काफी सराहा गया हैं। सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘छिछोरे’ और ‘Mrs Undercover’ में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो कई टीवी कमर्शियल और म्यूज़िक वीडियोज़ भी कर चुके हैं।
Mohanlal
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का भी नाम इस लिस्ट में आता हैं। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सुपरस्टार मोहनलाल भारतीय ‘टेरिटोरियल आर्मी’ में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्राप्त करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं। मोहनलाल ने यह रैंक साल 2009 में एक्टर बनने के बाद हासिल किया था।
Gufi Paintal
‘महाभारत’ सीरियल के ‘सकुनी मामा’ को भला कौन भूल सकता है। महाभारत में शकुनी का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुफी पेंटल भारतीय सेना में बतौर कैप्टन अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
आनंद बख्शी
बॉलीवुड के दिवंगत गीतकार आनंद बख्शी के लिखे सदाबहार गाने आज भी सुने जाते हैं. आनंद बख्शी (Anand Bakshi) ने रॉयल इंडियन नेवी में कैडेट के रूप में दो साल तक काम किया. फिल्म आराधना की अपार सफलता के बाद, आरडी बर्मन आनंद बख्शी के पसंदीदा संगीतकार बन गए थे. आनंद बख्शी को 4 बार फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया.