भारतीय सेना का संबंध बॉलीवुड के फिल्मी सितारों के साथ काफी गहरा रहा है। बॉलीवुड में आज ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो सैनिक परिवार से संबंध रखती हैं। एक नजर ऐसी ही अभिनेत्रियों पर।
नंबर एक पर है प्रीती ज़िंटा
बॉलीवुड की डिंपल क़्वीन प्रीती ज़िंटा का नाम भले ही bollywood की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार है लेकिन उनके बैकग्राउंड की बात करें तो वो एक आर्मी परिवार से संबंध रखती हैं। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली प्रीती के पिता दुर्गानंद ज़िंटा भारतीय सेना में मेजर के पद पर आसीन थे।साल 1988 में एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था. प्रीति के भाई दीपांकर भारतीय सेना में अफ़सर हैं ,
नंबर दो पर है प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा ही एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके माता-पिता दोनों ही भारतीय सेना में थे। प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा और मां मधु चोपड़ा भारतीय सेना में डॉक्टर थे। साल 2013 में कैंसर से उनके पिता का निधन हो गया था। मधु चोपड़ा एएफएमसी पुणे से प्रशिक्षित ईएनटी विशेषज्ञ हैं और उन्होंने अपने पेशेवर करियर के अधिकांश समय सशस्त्र बलों के लिए काम किया है ,
उसके बाद नंबर तीन पर आती है अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी हैं , अनुष्का के पिता अजय कुमार शर्मा, भारतीय सेना में कर्नल थे. अनुष्का का जन्म 1 मई, 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था. उनके माता-पिता गढ़वाल, उत्तराखंड के रहने वाले हैं. उनके बड़े भाई कारनेश, पहले राज्य-स्तरीय क्रिकेटर थे , और अब मर्चेंट नेवी में काम करते हैं. अनुष्का ने अपनी स्कूली शिक्षा बैंगलोर के आर्मी स्कूल से हासिल की है ,
नंबर चार पर है बॉलीवुड की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन
भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी सैन्य परिवार से संबंध रखती हैं. उनके पिता शुबीर सेन भारतीय वायु सेना के पूर्व विंग कमांडर थे. सुष्मिता ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के ‘एयर फ़ोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट’ से प्राप्त की है।
नंबर पांच पर आती है , लारा दत्ता
लारा दत्ता एक भारतीय अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स 2000 की विजेता हैं. उन्होंने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के इतिहास में सबसे ज़्यादा अंक हासिल कर रिकॉर्ड भी बनाया था, वह मुख्य रूप से हिंदी भाषा की फिल्मों में काम करती हैं.लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर थे. उनके पिता एक पंजाबी परिवार से आते हैं, जबकि मां जेनिफ़र दत्ता एंग्लो-इंडियन हैं।
नंबर छ पर है बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया
एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पिता एल. के. दत्ता इंडियन एयर फ़ोर्स में विंग कमांडर के पद पर रह चुके हैं। इतना ही नही लारा की बड़ी बहन सबरीना अब भी ‘इंडियन एयर फ़ोर्स’ में कार्यरत हैं। नेहा धूपिया, के बाद नंबर सात पर है बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ,सेलिना के पिता विक्रम कुमार जेटली भारतीय सेना में कर्नल थे.और मां भारतीय सेना में नर्स के तौर पर काम करती थी. सेलिना जेटली अब बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं।
नंबर आठ पर है निम्रत कौर
निमरत कौर के पिता भुपिंदर सिंह भारतीय सेना में मेजर थे. वह सेना में एक इंजीनियर भी थे. निमरत कौर के पिता मेजर भुपिंदर सिंह महज 44 साल की उम्र में कश्मीरी अलगाववादियों के हाथों शहीद हो गए थे. भूपिंदर सिंह को साल 1994 में कश्मीरी आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था इसके बाद उन्हें मार डाला था। वो कश्मीर के वेरिनाग में पोस्ट किए गए थे , नंबर नौ पर नाम आता है चित्रांगदा सिंह ,एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी आर्मी फैमिली से नाता रखती हैं. उनके पिता निरंजन सिंह रिटायर्ड आर्मी कर्नल हैं ।
और लास्ट में नंबर दस पर है गुल पनाग
बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस गुल पनाग के पिता हरचरणजीत सिंह पनाग भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हैं. इतना ही नहीं, हरचरणजीत सिंह को राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिष्ठित परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक भी मिला था. सेना से रिटायर होने के बाद, हरचरणजीत सिंह एक रक्षा एक्सपर्ट के रूप में काम करते हैं ,