Bollywood Fights : ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज लड़ चुके है अपनी ही फैमिली से, कुछ मामले कोर्ट तक पहुंचे तो कुछ में हुई सुलह

Durga Pratap
4 Min Read

Bollywood Fights : बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में उनके फैंस हर बात जानना जरूरी समझते हैं. फैंस अपने चहेते स्टार की आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी रखते हैं और उनकी प्रोफेशनल लाइफ की हर बात जानना चाहते है. तो कुछ करीबी फैंस ऐसे भी है जो बॉलीवुड कलाकारों की निजी जिंदगी से जुड़े किस्सों के बारे में भी जानने के उत्सुक है.

इसी क्रम में अगर किसी सेलिब्रिटी का पारिवारिक झगड़ा हो जाए और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए तो लोग उसे लंबा खींचने लगते हैं और उसकी तह तक जाने की कोशिश करते हैं. आज हम उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पारिवारिक झगड़े दुनिया के सामने आ गए और कई कई मामले को कोर्ट घर भी पहुंच चुके है. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से..

Bollywood Fights

गोविंदा-कृष्णा अभिषेक 

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीज का वाद विवाद पूरी दुनिया जानती है. आपको बता दें कि कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा ने गोविंदा के बारे में कुछ ऐसी बातें कह दी थी जिन्हें सुनकर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को बहुत बुरा लगा था. इसके बाद उनका पारिवारिक झगड़ा लगातार बढ़ता गया.

अमीषा पटेल 

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी अपने परिवार पर साल 2004 में अपने पैसों को लेकर गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. इस मामले में अमीषा पटेल अपने परिवार को कोर्ट तक खींचकर ले गई थी. लेकिन बाद में जाकर इन दोनों के बीच सुलह हो गई.

आमिर खान-फैजल खान 

इन दोनों भाइयों के बीच साल 2000 में आई फिल्म मेला के कारण वाद विवाद हो गया था. सुपरस्टार आमिर खान ने अपने भाई फैजल पर फिल्म के फ्लॉप होने का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद फैजल ने भी परेशान होकर आमिर खान पर उन्हें गलत दवा देने और कमरे में बंद रखने का आरोप लगा दिया. लेकिन आप दोनों के बीच का झगड़ा खत्म हो चुका है.

कंगना रनौत 

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए. लेकिन कंगना अपने परिवार के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में आई थी और आज सफल एक्ट्रेस बन चुकी है. बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई और परिवार तक को बीच में छोड़ दिया. लेकिन कंगना का सफल भविष्य लेकर अब उनके परिवार वाले उनके साथ हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी 

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जी इस समय अपने पारिवारिक झगड़ों के कारण चर्चा में हैं. नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने उन पर घरेलू हिंसा से लेकर यौन शोषण तक के आरोप लगाए हैं. यहां तक कि आलिया ने नवाजुद्दीन पर पावर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

प्रतीक बब्बर-राज बब्बर 

पुरानी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता राज बब्बर के साथ उनके बेटे प्रतीक बब्बर के साथ संबंध अच्छे नहीं थे. प्रदीप बब्बर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह है ना तो मुझसे मिलते हैं और ना ही मेरा हालचाल पूछते हैं. इस तरह वह बचपन में पिता के प्यार के लिए बहुत तरसे है. यहां तक कि प्रतीक ने अपने सरनेम ‘बब्बर’ को नाम से हटाने का फैसला भी कर लिया था. लेकिन अब दोनों पिता-पुत्र के बीच सबकुछ ठीक है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *