Bollywood Movies : आपको बता दें कि 15 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर का दूसरा भाग रिलीज होने जा रहा है. इस सुपरहिट फिल्म का पहला भाग आज से 22 साल पहले यानी साल 2001 में रिलीज हुआ था. ऐसी ही और भी कई सुपरहिट फ़िल्में है जिनका फैंस सीक्वल देखना चाहते है और दर्शक चाहते है कि निर्माता इन फिल्मों का भी अगला भाग बनाए और रिलीज करें. आइए जानते है उन शानदार फिल्मों के नाम….
शोले
कई सालों पहले अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म शोले रिलीज हुई थी. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट और स्टोरी काफी शानदार थी जो लोगों को बेहद पसंद आई थी. कितने दशक बीत जाने के बाद भी दर्शन इस फिल्म के सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं.
कभी खुशी कभी गम
नई सदी की शुरुआत में जैसे ही ये फैमिली ड्रामा फिल्म रिलीज हुई तो यह दर्शकों को काफी पसंद आई. इस फिल्म में बड़े बड़े सुपरस्टार से मौजूद थे जिससे यह किसी ग्रैंड वेडिंग का एहसास देती थी. इस फिल्म में सभी तरह के इमोशंस देखने को मिले थे. समय-समय पर इस फिल्म के सीक्वल की मांग भी दर्शकों द्वारा की जाती है.
3 इडियट्स
साल 2009 में 3 इडियट्स फिल्म रिलीज हुई थी जो कि सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी जैसी सितारों की दोस्ती भी लोगों को खूब पसंद आई थी. आज भी लोग इनके निभाए राजू, फरहान और रेंचो के किरदार को दोबारा देखना चाहते है. लेकन ये सम्भव हो पाएगा या नहीं इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता.
बजरंगी भाईजान
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने लोगों का दिल इस कदर जीत लिया कि इस फिल्म को देखते तुरंत बाद ही लोग इसके आगे की कहानी जानने को उत्सुक हो गए. ऐसी कई बाते सामने आ रही है जिसमे इस फिल्म के सीक्वल की बाते होती है. ऐसा भी सुनने में आया है कि इस फिल्म के सीक्वल पर काम चल रहा है.
रहना है तेरे दिल में
इस रोमांटिक फिल्म में आर माधवन और दीया मिर्जा दोनों ने ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म चाहे थिएटर में कमाल ना कर पाई हो लेकिन ये हिंदी सिनेमा जगत की एक आइकॉनिक फिल्म है. वर्तमान में लोग इन दोनों की जोड़ी को वापस पर्दे पर देखना चाहते है.