Bollywood Singer Shreya Ghoshal : श्रेया घोषाल भारत की एक जानी-मानी गायिका ( singer shreya ghoshal ) हैं. केवल हिंदी फिल्में ही नहीं बल्कि तेलुगु, बंगाली, तमिल, मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है. इतना ही नहीं श्रेया घोषाल अब तक लगभग 6 फिल्म फेयर अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं. रिया का जन्म 12 मार्च को हुआ था. वह पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव ब्रह्मकुंड से ताल्लुक रखते हैं. श्रेया घोषाल के पिता ( shreya ghoshal father ) का नाम विश्वजीत घोषाल है.
विश्वजीत घोषाल एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. वह शुरुआत से ही परमाणु ऊर्जा निगम में कार्यरत थे. श्रेया घोषाल की मां ( shreya ghoshal mother ) का नाम शर्मिष्ठा घोषाल है. वह एक ग्रहणी हैं. आपको बता दें श्रेया का एक छोटा भाई ( shreya ghoshal younger brother ) भी है. जिसका नाम सौम्यदीप घोषाल है.
श्रेया को बचपन से ही संगीत से बेहद ( shreya ghoshal childhood ) लगाव था. उनके पिता की नौकरी कुछ इस तरह की थी कि ट्रांसफर होते ही रहते थे. इसलिए श्रेया ने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई ( shreya ghoshal education ) रावतभाटा से की थी. रावतभाटा, कोटा में स्थित है.
कुछ समय बाद जब श्रेया नौवीं कक्षा में आईं तब उनके पिता का ट्रांसफर भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में हो गया. इस वजह से पूरे परिवार को मुंबई की ओर शिफ्ट होना पड़ा और बाकी पढ़ाई मुंबई में ही संपन्न हुई थी.
छोटी सी उम्र से ही श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से लोगों को चौंका दिया था बहुत कम उम्र में ही उन्होंने ( shreya ghoshal in reality show saregamapa ) ज़ी टीवी का रियलिटी शो सारेगामापा जीता था. उस समय शो को सोनू निगम होस्ट कर रहे थे.
उसके बाद उन्होंने 18 महीनों तक संगीत की पूरी शिक्षा दीक्षा ली और क्लासिकल ट्रेनिंग पर जोर दिया हालांकि श्रेया ( saregamapa winner shreya ghoshal ) को संगीत की दुनिया में लाने का पूरा श्रेय संजय लीला भंसाली को जाता है.
सबसे पहले संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म देवदास में श्रेया को पहला सिंगिंग ब्रेक दिया था. इस गाने के साथ श्रेया ने अपनी आवाज में पूरा जादू किया. इस गाने से ही उन्होंने काफी सारे अवार्ड अपने नाम कर लिए हालांकि आज भी श्रेया की आवाज में वह कशिश बरकरार है. लोग उन्हें लता मंगेशकर की कॉपी भी कहते हैं.
Read More :
बॉलीवुड की सबसे क्यूट अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें