बॉलीवुड को लगी नजर- 2022 में मूवी फ्लॉप लिस्ट में इन 9 मूवीज ने किया हैं टॉप , एक की तो सिर्फ 4 टिकट ही बिकी थी

Shilpi Soni
3 Min Read

साल 2022 में अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी है। एक ओर जहां साउथ की फिल्में जमकर कमाई कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की फिल्में जो सुपरस्टार्स को लेकर बनाई गई है, वो कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘भूल भुलैया 2’ को हटा दे तो बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रही है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक की फिल्में शामिल है। यहां तक की लॉकअप को होस्ट कर धमाल मचाने वाली कंगना रनौत की फिल्म का नाम भी इस लिस्ट में है। तो चलिए देखते है कौन-कौन सी फिल्में फ्लॉप रही।

रनवे 34

अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ को लेकर मेकर्स को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म ने कुल 47.65 करोड़ रुपये कमाए थे।

 हीरोपंती 2

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का नाम अभी हाल में इस लिस्ट में जुड़ा है। उनकी फिल्म कुल 35.13 का करोबार कर पाई थी।

 ज्येशभाई जोरदार

रणवीर सिंह की फिल्म ‘ज्येशभाई जोरदार’ की खूब तारीफ हुई लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म काफी पीछे रही। इस फिल्म ने 23.79 करोड़ रुपये कमाए थे।

बच्चन पांडे

अक्षय कुमार ने वैसे तो बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है, लेकिन 2022 में उनकी किस्मत ठीक नहीं चल रही है। उनकी जो फिल्में जो 2022 में आई खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म बच्चन पांडे ने सिर्फ 68.61 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई है।

धाकड़

कंगना रनौत इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई थी। उनका शो लॉकअप लोगों को खूब पसंद आया लेकिन उनकी फिल्म ‘धाकड़’ को फैंस ने पसंद नहीं किया। ये फिल्म कुल 3.77 करोड़ रुपये ही कमा पाई।

जर्सी

साउथ के जाने-माने स्टार यश की फिल्म के बाद रिलीज होने वाली फिल्म ‘जर्सी’ बुरी तरह से फ्लॉप रही। इस फिल्म के हीरो शाहिद कपूर थे, ये फिल्म कुल 27.9 करोड़ रुपये ही कमा पाई।

अटैक: पार्ट 1

जॉन अब्राहम ने अपने होम प्रोडक्शन ‘अटैक: पार्ट 1’ में एक्शन फिल्म निर्माण की एक नई शैली को सामने लाया। हालांकि, यह दर्शकों को लुभाने में विफल रही और बॉक्स ऑफिस पर 14.13 करोड़ रुपये ही कमा पाई।

अनेक

अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना की हिट जोड़ी के एक साथ परदे पर वापसी के बावजूद ‘अनेक’ बॉक्स ऑफिस पर कोई प्रभाव बनाने में विफल रही है। 

सम्राट पृथ्वीराज

सम्राट पृथ्वीराज’ अक्षय कुमार और मेकर्स के लिए एक बुरा सपना साबित हुई। भारत के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक, यशराज फिल्म्स के सपोर्ट से बनी इस फिल्म को भारी नुकसान हो रहा है। बता दे की 7 दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म ने कुल 55 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *