कहते हैं कि प्यार में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। शायद यही वजह है कि प्यार हर सीमा को तोड़कर आगे बढ़ने की कवायद करता है। अगर आप भी किसी को पसंद करते हैं और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो उम्र आड़े नहीं आनी चाहिए। बात जब फिल्म जगत की हो तो वहां ये आम बात है। फिल्मी जगत में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने सभी बंधन तोड़ते हुए शादी की। बॉलीवुड में ऐसे कई कपल्स हैं, जिन्होंने अपने से आधी उम्र का लाइफ पार्टनर चुना। तो चलिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जिन्होंने जीवनभर के रिश्ते में बंधने से पहले उम्र की परवाह नहीं की।
मिलिंद सोमन -अंकिता कोंवर
बॉलीवुड एक्टर और फिटनेस किंग कहे जाने वाले मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर के उम्र के बची एक जेनरेशन का अंतर है। उनकी पत्नी अंकिता उनसे करीब 26 साल छोटी हैं।
सुहैल सेठ -लक्ष्मी
एडवर्टाइजिंग बिजनेसमैन और फिल्म अभिनेता सुहैल सेठ और उनकी पत्नी मॉडल लक्ष्मी मेनन के बीच भी उम्र का अच्छा खास अंतर है। लक्ष्मी ने जहां 37 साल की उम्र में शादी की थी, वहीं सुहैल ने 55 की उम्र में। दोनों के बीच उम्र का फासला 18 साल का अंतर है।
डिंपल कपाड़िया-राजेश खन्ना
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी। 33 साल की उम्र में ही राजेश खन्ना को 16 साल की डिंपल से प्यार हो गया था। बॉलीवुड में आने के कुछ समय बाद ही डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। दोनों के बीच 15 साल का अंतर है।
संजय दत्त-मान्यता
मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। प्यार के मामले में संजय दत्त की किस्मत अच्छी नहीं रही है। मान्यता से मिलने से पहले उनकी दो शादियां हो चुकी थीं। संजय दत्त की पत्नी उनके सुख-दुख में बराबर खड़ी रहती हैं। दोनों के बीच 19 साल का एज गैप है। इनकी जोड़ी भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती है।
करीना कपूर-सैफ अली खान
करीना कपूर सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले सैफ ने 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद जब सैफ ने करीना का हाथ थामा तो वह उनसे 10 साल छोटी थीं।
दिलीप कुमार-सायरा बानो
दिलीप कुमार मधुबाला से बहुत प्यार करते थे। जब मधुबाला से उनका इश्क मुकम्मल नहीं हो पाया तो उन्होंने सायरा बानो से शादी कर ली थी। जब दिलीप कुमार से सायरा की शादी हुई उस वक्त दिलीप साहब 45 साल के थे और सायरा बानो 22 साल की थीं।
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
शाहिद कपूर ने दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की मीरा राजपूत से 2015 में शादी की थी। जब दोनों की शादी हुई उस वक्त शाहिद 34 साल के थे, जबकि मीरा 21 साल की थीं।