बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स ने जहां कई हिट फिल्में की हैं। वहीं इन सभी ने फिल्मों की कमाई से साइड बिजनेस भी शुरू किए हैं। बीते दिन आई रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त ने भी अपने प्रोडक्शन को लॉन्च कर दिया है। ऐसे में आज हम अपनी इस रिपोर्ट के जरिए आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फिल्मों से कमाई करने के साथ-साथ करोड़ों के प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं। आइए देखें लिस्ट….
आमिर खान – आमिर खान प्रोडक्शंस
आमिर खान ने 1999 में ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ को लॉन्च किया था। इस कंपनी के तहत ‘डेल्ही बेली’, ‘धोबी घाट’, ‘दंगल’, ‘लगान’ और आगामी ‘लाल सिंह चड्ढा’ सहित कई फिल्में बनाई गई हैं।
अजय देवगन – अजय देवगन एफ.फिल्म्स
अजय देवगन ‘एफ.फिल्म्स’ की स्थापना अभिनेता ने 2000 में मुंबई में की थी। इस प्रोडक्शन कंपनी में ‘राजू चाचा’, ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ जैसी कई फिल्में बनाई गई हैं।
अक्षय कुमार – हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी
‘हरी ओम एंटरटेनमेंट कंपनी’ अक्षय कुमार के सबसे बड़े वेंचर्स में से एक है। कंपनी अपनी छत्र छाया में कई प्रोडक्शंस ‘केप ऑफ गुड होप’ और ‘ग्राजिंग गोट फिल्म्स’ चलाती है। यह 2008 में स्थापित की गई थी और इसने कई फिल्मों का निर्माण किया है।
अनुष्का शर्मा – क्लीन स्लेट फिल्मज
अक्टूबर 2013 में अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा द्वारा स्थापित ‘क्लीन स्लेट फिल्मज’ ने ‘पाताल लोक’ और ‘बुलबुल’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
फरहान अख्तर – एक्सेल एंटरटेनमेंट
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने 1999 में ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ की स्थापना की। इस प्रोडक्शन हाउस में ‘दिल चाहता है’, ‘लक्ष्य’, ‘तलाश’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘गली बॉय’ जैसी कई फिल्में बनाई गई।
जॉन अब्राहम – जे.ए एंटरटेनमेंट
जॉन अब्राहम ने अपने प्रोडक्शन वेंचर ‘जे.ए एंटरटेनमेंट’ के माध्यम से 2008 में ‘विक्की डोनर’ फिल्म का निर्माण किया था। कंपनी की स्थापना उसी वर्ष हुई थी।
कंगना रनौत – मणिकर्णिका फिल्म्स
कंगना ने 1 मई 2021 को अपना प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ लॉन्च किया। हालांकि वह उन फिल्मों में अभिनय नहीं करेंगी, जो वह प्रोड्यूस करती हैं क्योंकि वह नए टैलेंट को मौका देना चाहती हैं। कंगना ने डिजिटल स्पेस में कदम रखते हुए अपने पहले प्रोजेक्ट ‘टीकू वेड्स शेरू’ की भी घोषणा की।
प्रियंका चोपड़ा जोनास – पर्पल पेबल पिक्चर्स
लॉस एंजिल्स और मुंबई बेस के साथ प्रियंका चोपड़ा जोनास और उनकी मां डॉ मधु चोपड़ा की ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ फिल्म और टेलीविजन स्टूडियो 2015 में शुरू हुई। इसमें कई फिल्मों का निर्माण हुआ है, जिसमें वेंटिलेटर एक मराठी कॉमेडी ड्रामा भी शामिल है।
सैफ अली खान – इल्लुमिनाती फिल्म्स
सैफ अली खान और दिनेश विजान की ‘इलुमिनाती फिल्म्स’ कंपनी 2009 में लॉन्च हुई थी। इस कंपनी ने ‘लव आज कल’, ‘कॉकटेल’ और ‘गो गोवा गॉन’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया था।
सलमान खान- सलमान खान फिल्म्स
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान में ‘सलमान खान फिल्म्स’ (एस.के.एफ) को 2011 में लॉन्च किया था। इस प्रोडक्शन के अंदर कई फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है।
शाहरुख खान – रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
2002 में शाहरुख और गौरी खान द्वारा स्थापित ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ एक लीडिंग फिल्म और प्रीमियर विजुअल्स एफ्फेस्ट्स स्टूडियो और डिस्ट्रीब्यूटशन कंपनी है। शाहरुख खान की इस कंपनी के तहत ‘ओम शांति ओम’, ‘रा.वन’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘डियर जिंदगी’ जैसी कई फिल्में बनी हैं।
संजय दत्त – थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने भी ‘थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स’ नाम के प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च कर दिया है। अभिनेता के प्रोडक्शन हाउस में भी अब आने वाले दिनों में कई फिल्में बनती दिखाई देंगी।