बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय के लिए के बीच लोकप्रिय हुईं सोनाली अब जल्द ही एक बार फिर अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। वह कैंसर से उबरने के बाद पहली बार फिर से अभिनय करती नजर आएंगी। अभिनेत्री जल्द ही अपनी सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज में सोनाली एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगी। हालांकि, अभिनेत्री से पहले बॉलीवुड के कई कलाकार पत्रकार की भूमिका में नजर आ चुके हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फिल्मी सितारों के बारे में….
दिलीप कुमार
हिंदी सिनेमा के ट्रैजडी किंग कह जाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार भी पर्दे पर पत्रकार की भूमिका निभा चुके हैं। एक्टर ने फिल्म ‘मशाल’ में एक निर्भीक पत्रकार का किरदार निभाया था। फिल्म में वह एक ऐसे पत्रकार बने थे, जो मुंबई से अपराध को मिटाना चाहते हैं।
अनिल कपूर
फिल्म ‘नायक’ में अनिल कपूर पत्रकार शिवाजी राव गायकवाड़ के रूप मे नजर आए थे। शिवाजी राव को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बलराज चौहान (अमरीश पुरी) के एक इंटरव्यू के दौरान भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद एक दिन का सीएम बनने का मौका मिला था। यह फिल्म अनिल कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है।
शाहरुख खान और जूही चावला
फिल्म ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ में अभिनेत्री जूही चावला और एक्टर शाहरुख खान बतौर जर्नलिस्ट नजर आए थे। दर्शकों ने दोनों को काफी पसंद किया था। फिल्म में दोनों अलग-अलग चैनल्स के पत्रकार बने थे, जो सबसे पहले खबर को ब्रेक करने की होड़ करते नजर आए थे।
रानी मुखर्जी
अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में एक पत्रकार के किरदार में नजर आई थीं। दिल्ली के जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित यह फिल्म इसी रिपोर्टर के इर्द-गिर्द घूमती है। पत्रकार बनीं रानी फिल्म में सच्चाई को उजागर कर जेसिका को न्याय दिलाती है। दर्शकों ने फिल्म में रानी के अभिनय को काफी सराहा था।
प्रीति जिंटा
हिंदी सिनेमा की प्रभावशाली फिल्मों में से एक ‘लक्ष्य’ में प्रीति जिंटा भी बतौर पत्रकार नजर आई थीं। फिल्म में अभिनेत्री का किरदार प्रसिद्ध जर्नलिस्ट बरखा दत्त से प्रेरित था। फिल्म में प्रीति मुख्यता वॉर जर्नलिस्ट के रूप में अपनी जान जोखिम में डालकर कारगिल में चल रहे हिन्दुस्तान-पाकिस्तान युध्द को कवर करती हैं।
कोंकणा सेन शर्मा
बतौर पत्रकार कोंकणा सेन का फिल्म ‘पेज थ्री’ में किरदार काफी प्रभावशाली था। फिल्म में अभिनेत्री के बेहतरीन अभिनय को लोगों की अच्छी खासी सराहना मिली थी।