ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर ही अपने विवादित बयान और अजीबो-गरीब हरकतों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। वही इन दिनों राखी सावंत अपने लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। बता दे की पिछले कुछ समय से राखी सावंत आदिल दुर्रानी को डेट कर रही है और आदिल के साथ आए दिन अपनी तस्वीरें भी साझा करती रहती है। इतना ही नहीं पब्लिक प्लेसेस पर भी आदिल दुर्रानी के साथ राखी सावंत रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें क्लिक करती है जो कि सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है।
अभी हाल ही में राखी सावंत को उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और उस दौरान जब पैपराजी ने राखी सावंत से सवाल पूछा था कि वह कहां जा रही हो? तब उन्होंने कहा था कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ दुबई वेकेशन एंजॉय करने जा रही हैं।
इसी बीच राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने उन्हें दुबई में एक खूबसूरत घर खरीद कर गिफ्ट किया है और इस उपहार को पाकर राखी सावंत बेहद खुश है। वही, ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों दुबई में अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही है और वहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है जो कि इन दिनों ताबड़तोड़ वायरल हो रही है।
BMW भी गिफ्ट कर चुके है आदिल
बता दे इसके पहले राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने उन्हें बीएमडब्ल्यू कार भी उपहार स्वरूप दी है परंतु राखी का यह कहना है की उन्हें आदिल का सिर्फ प्यार चाहिए।
राखी सावंत ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि, ”मेरे बॉयफ्रेंड आदिल खान ने दुबई में मेरे लिए एक खूबसूरत आशियाना भी खरीदा है और वो इस रिश्ते को आगे भी बढ़ाना चाहते हैं हालांकि वह मुझमें थोड़ा सा चेंज चाहते हैं जैसे कि मैं कुछ कम ग्लैमरस कपड़े पहने और थोड़ा अपने आप को कवर करके रखूं। मुझे आदिल की सभी बातें मंजूर हैं क्योंकि वह मुझसे सच्चा प्यार करते हैं।”
गौरतलब है कि आदिल दुर्रानी ने भी राखी सावंत के बारे में हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ”राखी ने मुझे अपने बारे में सब कुछ बता दिया है और मैं जानता हूं कि वह कैसी है।”
वही राखी सावंत ने कहा कि वह आदिल के पेरेंट्स को इस रिश्ते के लिए मनाने के लिए कोशिश कर रही है। आपको बता दें आदिल बेंगलुरु के रहने वाले हैं और वही उम्र के मामले में भी आदिल राखी सावंत से 6 साल छोटे हैं हालांकि इसके बावजूद भी यह दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और दोनों एक दूजे संग काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।