अपनी शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। इस सिलसिले में लोग डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर प्री वेडिंग शूट भी करवाते हैं। कोई अपनी शानोशौकत को दिखाने के लिए दुल्हन को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर ले जाता है तो कुछ जोड़े और भी अजब-गजब जुगाड़ करके दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींंचने की कोशिश करते हैं।
कुछ ऐसी ही सोंच रखने वाले एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे जानकर और खासतौर पर देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
शादी में जेसीबी पर एंट्री पड़ी भारी
बता दे की जेसीबी भारत में काफी लोकप्रिय है। जब भी मोहल्ले या सड़क पर जेसीबी की खुदाई या तोड़फोड़ चलती है तो भारी मात्रा में लोग एकत्रित हो जाते हैं। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कई लोग शादी में एंट्री के लिए अब जेसीबी का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसा ही एक दूल्हा और दुल्हन ने किया लेकिन उन्हें ये एंट्री इतनी भारी पड़ी कि सभी मेहमानों के सामने भयंकर बेइज्जती हो गई।
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों दूल्हा और दुल्हन की एक एंट्री बड़ी वायरल हो रही है। इस एंट्री में दूल्हा और दुल्हन जेसीबी के फ्रंट एरिया पर बैठ जाते हैं। वह इससे शादी में शानदार एंट्री करते हैं लेकिन तभी एक हादसा हो जाता है। जेसीबी के जिस हिस्से पर वह बैठे थे वह मूड जाता है। इससे दूल्हा और दुल्हन धड़ाम से जमीन पर गिर जाते हैं।
धड़ाम से नीचे गिरे दूल्हा-दुल्हन
यह किस्मत की बात थी की दूल्हा और दुल्हन के नीच एक टेबल होती है इसलिए दोनों उस टेबल पर गिरते हैं। यह टेबल उनके वजन से टूट जाती है और फिर वह जमीन पर आ जाते हैं। यदि टेबल न होती और वह डायरेक्ट ही जमीन पर गिरते तो और भी अधिक चोट लग सकती थी।
दुल्हना दुल्हन जब जेसीबी से गिरते हैं तो मेहमानों के भी होश उड़ जाते हैं। उन्हें भी यकीन नहीं होता है कि दूल्हा दुल्हन का खास दिन उनका सबसे बेकार दिन बन गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। यह वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा ‘बहुत मजा आया।’ फिर दूसरे ने कहा ‘दूल्हा-दुल्हन शादी को यादगार बनाना चाहते थे। अब यह मोमेंट उन्हें जिंदगीभर याद रहेगा। उन्हें ही नहीं मेहमानों को भी याद रहेगा।’ फिर एक अन्य शख्स लिखता है ‘आखिर शादी में ऐसी ऊटपटाँग चीजें करने की जरूरत ही क्या थी।’
यहां देखें वीडियो:
https://youtu.be/BJY8uxYO7uY?t=19