दोस्तों मेघालय से लगने वाली बांग्लादेश की सीमा पर सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ की एक स्निफर फीमेल डॉग प्रेग्नेंट हो गयी है। इस खबर से हर तरफ हलचल मच गयी है। इस फीमेल डॉग का नाम लैल्सी है और इसने तीन पिल्लों को जन्म दिया है। चौंकाने वाली बात है कि फीमेल डॉग आखिर प्रेग्नेंट कैसे हो गई? इस बात की तेह तक जाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किये गए हैं।
दरअसल, जांच के आदेश बीएसएफ के नियमों के अंतर्गत जारी किये गए है। बीते 5 दिसंबर को 43वीं बटालियन की फीमेल डॉग जिसका नाम लैल्सी है ने सीमा चौकी बाघमारा में तीन पिल्लों को जन्म दिया हैं। शिलॉन्ग में स्थित बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा इस मामले की जांच के आदेश जारी किये गए है। इस जांच की जिम्मेदारी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अजीत सिंह को सौंपी गयी है।
बीएसएफ के पशु चिकित्सा विंग की देखरेख में होता है प्रजनन
आपको बता दें कि बीएसएफ के साथ अन्य केंद्रीय बलों में स्निफर डॉग्स के प्रशिक्षण, टीकाकरण, प्रजनन, आहार और स्वास्थ्य सम्बन्धी विशेष सावधानियां बरती जाती हैं। नियमों के मुताबिक बिना बीएसएफ के पशु चिकित्सा विंग की सलाह और देखरेख के कुत्तों के प्रजनन की अनुमति नहीं दी जाती है।
इन कुत्तों के ट्रेनर्स को अक्सर उनकी निगरानी करने के लिए रखा जाता है और एक नियमित अंतराल पर उनके स्वास्थ्य की जांच होती रहती है। इसी के साथ बीएसएफ कैंप, बीओपी, या अन्य किसी ऑन ड्यूटी खोजी कुत्तों को आँखों से ओझल नहीं होने दिया जाता। अगर वह कैंप या बीओपी में हैं, तो वहां पर सुरक्षा घेरा मौजूद होता है। इसलिए कोई भी बाहरी कुत्ता कैंप में नहीं घुस सकता है।