Bucket Water Heater : भारत के कई हिस्सों में गजब की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है. इस कड़कड़ाती सर्दी में सुबह-सुबह सबको जल्दी नहा कर ऑफिस जाना होता है या स्कूल पहुंचना होता है. लेकिन इस भयंकर ठंड में पानी में हाथ डालते ही अंगुलिया सुन्न हो जाती है और नहाने का विचार मन से गायब हो जाता है. इसके अलावा भी कई सारे काम ऐसे हैं जो पानी से किए जाते हैं. ऐसे में हर वक्त गरम पानी की जरूरत पड़ती है.
अब अगर गरम पानी करने की बात आती है तो हर कोई गीजर की तलाश शुरू कर देता है. लेकिन हर कोई गीजर खरीदने में संभव नहीं है और इसके बाद उसका बिल भी बहुत ज्यादा आता है. जिसके कारण भी आम आदमी आसानी से गीजर खरीदने के बारे में नहीं सोचता. लेकिन आज हम आपके लिए एक सस्ता सा विकल्प लेकर आए हैं, जिससे आप चंद मिनटों में गरम पानी कर सकते हैं और इससे बिजली का बिल भी कम आएगा.
Bucket Water Heater : कंपनी करती है ये दावा
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि आप इस बाल्टी को ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं और यह गीजर के विकल्प में एक सस्ता उपाय है. इस बाल्टी की कीमत भी काफी कम बताई जा रही है और गीजर के मुकाबले इसका बिजली बिल भी काफी कम आएगा, ऐसा कंपनी दावा कर रही है.
Bucket Water Heater : फ्लिपकार्ट पर इस कीमत में खरीदे
आपको बता दें कि Abirami 20L Instant Water Geyser नाम से फ्लिपकार्ट पर ये बाल्टी उपलब्ध है, जो कि आपको भारी भरकम डिस्काउंट के साथ मिल रही है. वैसे इसकी कीमत 2,499 रूपये है लेकिन् डिस्काउंट के बाद ये आपको 1,599 रूपये में मिल रही है.
Bucket Water Heater : इतने दिन में कर सकते है रिप्लेसमेंट
कंपनी अपने इस प्रोडक्ट के साथ आपको वारंटी पीरियड भी दे रही है. कंपनी की तरफ से आपको इस बाल्टी के साथ 10 दिन का रिप्लेसमेंट पीरियड भी दिया जा रहा है. पानी गरम करने के लिए यह बाल्टी आपको 20 लीटर की क्षमता के साथ दी जा रही है.
Bucket Water Heater : इसके है कई फायदे
सबसे पहले तो यह बाल्टी कुछ ही मिनटों में पानी गर्म करके दे देगी. फ्लिपकार्ट पर बताया जा रहा है कि आप इसे नहाने, पीने, कपड़े धोने और भी अन्य काम के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके अलावा यह पोर्टेबल प्रोडक्ट है जो कि शॉकप्रूफ डिजाइन के साथ आपको मिलता है. इसलिए आप इसे ट्रैवलिंग में भी यूज कर सकते हैं. एक बाल्टी में पानी लेने के लिए नल भी लगा हुआ है.