Budget 2023 : दोस्तों भारत बजट अब तैयार होकर पेश होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार अपने काम में लगी हुई है और योजनाएं बना रही है। हाल ही में महामारी के दौरान कर्मचारियों के वेतन पर कोई भी राहत नहीं मिली थी और लगातार महंगाई बढ़ते जा रही है। इसको देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे है की इस बार वित्त मंत्री नौकरी पेशा लोगो को इनकम टैक्स में छूट देने वाली है। अगर ऐसा होता है तो नौकरीपेशा लोगों को काफी राहत मिलने वाली है और इस बढ़ती मंहगाई में उनको भी थोड़ा सांस आएगा।
इस बार आने वाला बजट इस सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होने वाला है। इसलिए भी यह उम्मीद की जा रही है कि निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स पर कुछ छूट देगी, ताकि आने वाले चुनाव में उनकी सरकार को फिर से चुना जाएं और एक बार फिर बीजेपी की सरकार सत्ता में आए। कोरोना महामारी के समय लोगो को वर्क फ्रॉम होम के चलते काम घर से ही करना था। लेकिन अब ऑफिस फिर से खुल गए है और कर्मचारियों के आने जाने का खर्चा और जुड़ गया है। ऊपर से मंहगाई बढ़ रही है। इसलिए एक्सपर्ट्स का कहना है की इस समस्या को दूर करने के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन करने की जरूरत है।
Budget 2023 : स्टैंडर्ड डिडक्शन को करे कम
नौकरीपेशा लोगों की समस्याएं बढ़ती हुई जा रही है। इस पर वित्त के जानकर लोग फाइनेंस मिनिस्टर से कह रहे है कि अब स्टैंडर्ड डिडक्शन करने की जरूरत है। पहले ये डीडक्शन 50 हजार रुपए पर होता था, लेकिन अब अगर इन लोगो को राहत देनी है तो इसको बढ़ाकर 75 हजार रुपया करना चाहिए। 50 हजार रूपए से पहले ये 40 हजार रुपए हुआ करता था।
Budget 2023 : क्या है स्टैंडर्ड डिडक्शन
नौकरी पेशा लोगो की सभी जरूरतों पर खर्च हुए पेसो के अलावा बाकी बचे पेसो पर सरकार द्वारा इनकम टैक्स लगाया जाता है। इसकी एक लिमिट तय की जाती है, जिससे कम सैलरी होने पर इनकम टैक्स नहीं लगता। पहले यह 40 हजार था, जिसमे मेडिकल अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि को जोड़ा जाता था। 2018 के बाद इसको बढ़ा कर 50 हजार कर दिया गया। लेकिन अब इसे 75 हजार करने की बात चल रही है।