घर में अलग अलग जगहों पर अलग मौसम देखने को मिलता है। लेकिन इन सारे बदलते मौसमों में एक समस्या है जिससे हर कोई परेशान नजर आता है। स्क जी हाँ हम बात कर रहे हैं मच्छरों की बढ़ती समस्या की जिसकी वजह से हजारों लोग डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बिमारी से ग्रस्त हो जाते हैं। इससे निपटने के लिए यह तो मार्केट में तरह तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन इनमें केमिकल की मात्रा कहीं ज्यादा होती है जिसके फलस्वरूप इन्हें इस्तमाल कर पाना हर बार सही नहीं होता।
मच्छरों से बचाव के लिए अत्यधिक केमिकल युक्त प्रॉडक्ट बच्चों और बूढ़ों की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है इसकी वजह से कई लोग स्के इस्तेमाल से बचते हैं। लेकिन यदि इन्हें इस्तेमाल ना किया जाए तो मच्छर अपना कहर ढाना कम नहीं करते। ऐसे लोगो के लिये आज हम ऐसे एक गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से मच्छरों का नामोनिशान नहीं होगा साथ ही यह केमिकल फ्री है।
इस आर्टिकल में हम जिंस प्रॉडक्ट की बात करने जा रहे हैं उसका नाम Bug zapper lamp portable USB led trap है। इस डिवाइस की खासियत जानकर आप बेहद खुश हो जाएंगे क्योंकि यह उड़ने वाले सारे मच्छरों को जाल में फंसाकर खत्म कर देता है। इसे ईकोफ्रेंडली मॉस्कीटो किलर के नाम से भी जाना जाता है। इसकी कीमत सिर्फ ₹689 हैं। इस डिवाइस में दो चैंबर हैं। पहला चेम्बर यूनिट लाइट और दूसरा चेंबर सेक्शन की तरह काम करता है, जिसकी वजह से मच्छर खुद उसकी तरह आकर्षित हो जाते हैं।
Bug zapper lamp काफी तेज रफ्तार से मच्छरों को मौत के घाट उतार देता है। मिनटों में ही एक कमरा मॉस्कीटो फ्री हो जाता है। इस स्लैम में नीले रंग की लाइट जलती है। यह लाइट मच्छर और कीड़ों को अपनी ओर आकर्षित करती है जैसे ही मच्छर लैम्ब के अंदर प्रवेश करता है तो दूसरे यूनिट से लगे मोटर की मदद से अंदर खींच लिया जाता है। इसकी वजह से मिनटों में मच्छर गायब हो जाता है। यह बच्चों और बूढों वाले घर में सबसे बेहतरीन आविष्कार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।