ये सात अभिनेत्रियां अभिनय से ज्यादा इन कामो से कमाती हैं पैसा , जाने क्या करती हैं साइड बिज़नेस

ये सात अभिनेत्रियां अभिनय से ज्यादा इन कामो से कमाती हैं पैसा , जाने क्या करती हैं साइड बिज़नेस

बॉलीवुड में ऐसी तमाम अभिनेत्रियां हैं।जिन्होंने अभिनय के जरिए बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया। वही इंडस्ट्री से इन्होंने बेशुमार पैसा, नाम और शोहरत कमाया था।फिर भी शायद वो पूरी तरह संतुष्ट नही थी। इसी के चलते करोड़ो की कमाई करने के बावजूद उन्होंने साइड बिजनेस किया तो चलिए बॉलीवुड की ऐसी सात अभिनेत्रियों के बारे में जानते है।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री हैं।अभिनय करने के अलावा अभिनेत्री ने फैशन और लाइफ़स्टाइल का ब्रांड भी लॉन्च किया है।ये इनका साइड बिजनेस है।ये हमेशा अपने ही ब्रांड के कपड़ों में पब्लिकली स्पॉट की जाती है।

जूही चावला

बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला को भला कौन नही जानता अभिनय के क्षेत्र को अलविदा करने के बाद अभिनेत्री खेल जगत से जुड़ गई आईपीएल इन्ही की है कोलकाता नाइट राइडर्स, जिसे वो किंग खान के साथ शेयर कर रही है।

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की धक धक गर्ल को भला कौन भूल सकता है इन्होंने इंडस्ट्री में एक बड़ी पहचान बनाई है।अभिनय के अलावा अभिनेत्री की अपनी ऑनलाइन क्लास की वेबसाइट है यही नहीं अभिनेत्री अपना लाइफस्टाइल और फैशन ब्रैंड काम भी खुद संभाल रही।

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा का फिल्मी करियर हमेशा से गुलजार रहा है। फिल्मों के बाद अभिनेत्री ने किंग्स इलेवन पंजाब की आईपीएल टीम की मालकिन बन गई।जिसके बदौलत अभिनेत्री ने बिजनेस की दुनिया में खुद को साबित कर दिखाया।

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना ने कई हिंदी फिल्में की है हालांकि इनका फिल्मी कैरियर इतना शानदार नही रहा।ये बेहद जल्द इंडस्ट्री से बाहर हो गई।फिल्मों के अलावा अभिनेत्री एक अच्छी राइटर है इनकी किताबें लोगो को काफी पसंद आई।

सुष्मिता सेन

सुष्मिता ने बॉलीवुड में लंबे समय तक राज किया। इन्होंने कई हिट फिल्में की है।अभिनय के दुनिया में सक्रिय होने के अलावा अभिनेत्री साइड बिजनेस भी करती है इनका मुंबई में एक रेस्त्रा है।यहां पर बेहद लजीज बंगाली डिशेज मिलती है।

सोनम कपूर

खूबसूरत फिल्म की अभिनेत्री की पहचान की मोहताज नही है।अभिनेत्री ने अभिनय के क्षेत्र में शानदार एंट्री ली थी।अभिनय के अलावा अभिनेत्री अपनी बहन रिया के साथ मिलकर अपना ब्रांड लॉन्च किया है।जिसमे एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कपड़ो का कलेक्शन है।

Monika Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *