भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक SBI समय-समय पर ग्राहकों के लिए नई सुविधाएं उपलब्ध कराता रहता है. अभी हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए यह ऐलान किया है कि वह अपने ग्राहकों को बहुत कम रूपये में इंश्योरेंस की सुविधा दे रही है.अगर आप भी SBI बैंक के खाताधारक है तो फिर आपकी मौज है.
भारतीय स्टेट बैंक आपको महज 342 रुपये मैं आपको 4 लाख रुपये तक का कवर दे रही है, SBI ने बताया की अपनी जरूरत के मुताबिक बीमा कराएं और चिंता मुक्त जीवन जिए केंद्र सरकार की स्कीम, ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ और ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ है। व्यक्ति केवल एक बचत बैंक खाते के माध्यम से योजना में शामिल होने के लिए पात्र होगा।
Must Read: Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज, यह प्लान करवाने के बाद 1 साल तक छुट्टी
कोविड ने बीमा के महत्व को लोगों को अच्छी तरह से समझा दिया है. आज के समय में बीमा करना बहुत जरूरी हो गया है. बता दें कि ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ के तहत दुर्घटना में बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर 2 लाख का मुआवजा मिलता है, इसमें 18-70 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति कवर ले सकता है. इस योजना का सालाना प्रीमियम भी केवल 12 रुपये है।
‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ के तहत बीमा धारक की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को 2 लाख मिलते हैं, इस योजना का लाभ 18-50 साल तक कोई भी व्यक्ति ले सकता है, इस स्कीम के लिए भी आपको केवल 330 रुपये सालाना प्रीमियम देना होता है. SBI ने ट्वीट में कहा है कि अपनी जरूरत के मुताबिक बीमा कराएं और चिंता मुक्त जीवन जिएं.