IPL की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल 2023 में कुछ खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए नजर आ रहे है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 के दौरान फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान एक खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत ही बेकार रहा है। आईपीएल के दौरान हुए मैच में यह खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुआ है। आपको बता दे यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का है और अपनी ही टीम के लिए विलेन साबित हो रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के अन्य खिलाड़ी चाहते हैं कि इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बहार कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि इसकी मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। इसका खराब प्रदर्शन टीम को हार की तरफ ले जाता हुआ नजर आ रहा है।
अब इस खिलाड़ी का हो सकता है करियर समाप्त
हम टीम इंडिया के खिलाडी और दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की बात कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ आईपीएल 2023 के दौरान फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इनके खराब प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम बहुत ज्यादा परेशान है। बता दे पृथ्वी शॉ का फरवरी के महीने में हुए घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा था जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में लिया गया,
लेकिन जब आईपीएल के दौरान इनका सामना इंटरनेशनल क्रिकेट के वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों से हुआ तो इनकी फ्लॉप बल्लेबाजी की पोल सभी के सामने खुल गई है। आईपीएल के दौरान जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जाएटंस की टीम के खिलाफ मैच खेला तो यह सिर्फ 12 रन बना पाए और आउट हो गये। इसके बाद दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला गया था जिसमें भी यह फ्लॉप साबित हुए। इस मैच ने यह सिर्फ 7 रन ही बना पाये और आउट हो गए।
पृथ्वी शॉ की फ्लॉप बल्लेबाज़ी
आईपीएल 2023 के दौरान पृथ्वी शॉ की खराब बल्लेबाजी का सभी को पता चल गया है जिसके बाद अब भारतीय टीम में इनकी वापसी मुश्किल ही होगी। पृथ्वी के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान का भी प्रदर्शन फ्लॉप दिखाई दे रहा है। इस आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जाएटंस की टीम से 50 रनों से हार गई है और उसके बाद दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करा दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी हार के बाद हार का जिम्मेदार अब पृथ्वी को बताया जा रहा है क्योंकि यह ओपनिंग बल्लेबाज हैं और यह टीम की अच्छी शुरुआत नहीं करवा पा रहे हैं। बता दे पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए पांच टेस्ट मैच खेलते हुए 339 रन, 6 वनडे मैच खेलते हुए 189 और 65 आईपीएल मैच खेलते हुए 1607 रन बनाए हैं। इनके नाम अभी तक एक ही शतक दर्ज है।