बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब एक्ट्रेस मां बनने के लिए नई नई तकनीक का सहारा लिया करती थी। जिनमें से सेरोगेसी (surrogacy) का सहारा कई एक्ट्रेस ने लिया था अब इन दिनों बॉलीवुड में ‘एग्स फ्रीजिंग’ का चलन बढ़ता जा रहा है। जिसे अब हर एक्ट्रेस लेना पसंद कर रही हैं। यह तकनीक उस समय चर्चा में आई थी जब मशहूर अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने एग्स फ्रीज कराया था।
आइए जानते है ‘एग्स फ्रीजिंग’ प्रक्रिया आखिर है क्या?
एग्स फ्रीज को मेडिकल की भाषा में ‘मैच्योर औसाइट क्रायोप्रिजर्वेशन’ के नाम से जाना जाता है। यह वो प्रक्रिया है जिसमें महिलाओं की प्रजनन क्षमता को संरक्षित किया जाता है ताकि वह भविष्य में जब कभी मां बनना चाहें तो वो अपना परिवार बना सकती हैं। एग फ्रीजिंग में महिला के शरीर में अंडाशय से परिपक्व अंडे निकाले जाते हैं और उन्हें तरल नाइट्रोजन के बराबर तापमान में फ्रीज करके रख दिया जाता है।
राखी सावंत
सुकीर्ति कंदपाल
स्टार वन पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘प्यार की ये एक कहानी’ से प्रसिद्ध हुई टीवी अभिनेत्री सुकीर्ति भी इस लिस्ट में शामिल है। हालांकि सुकीर्ति भविष्य में कब मां बनना चाहेंगी इस बात का खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं किया है।
एकता कपूर
टीवी क्वीन एकता कपूर को कौन नहीं जानता लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कुल 36 साल उम्र में ही अपने एग्स फ्रीज करा दिए थे। हर लड़की की तरह ही एकता को भी पता था कि वह कभी न कभी मां बनेंगी ही और उन्हें इसकी वजह से परेशानी न हो इसलिए एकता ने यह कदम उठाया था।
तनीषा मुखर्जी
मोना सिंह
छोटे पर्दे पर आने वाले सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से लाइमलाइट में आईं मोना सिंह ने 34 साल की उम्र में ही एग्स फ्रीज कराए थे। क्योंकि वो अपने पार्टनर संग चिल करना चाहती हैं और दुनिया घूमना चाहती हैं। इसलिए वो इस टेंशन से दूर होकर जीना चाहती हैं।
डायना हेडन
पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन पहली इंडियन सेलेब्रिटीज में शुमार हैं जिन्होंने 8 साल पहले 30 साल उम्र में अपने एग्स को फ्रीज करवा लिया था। डायना 42 साल की उम्र में मां बनीं। फिर उन्होंने 3 साल पहले अपने एग्स फ्रीज कराए थे उसके बाद वो दूसरी बार जुडवा बच्चों की मां बनीं।
कॉर्टनी कार्दशियन
बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सेलेब्स में भी एग्स फ्रीज कराने का चलन हैं। हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कॉर्टनी कार्दशियन फिलहाल 3 बच्चों की माँ हैं हालांकि माँ बनने से कई वर्षों पहले ही उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करा लिए थे।