Central Employees : आपने देखा होगा कि नई पेंशन योजना को लेकर आए दिन सरकारी कर्मचारी धरने पर बैठ जाते हैं क्योंकि इनकी पेंशन में कोई वृद्धि नहीं की जाती लेकिन अब केंद्रीय सरकारी ने कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। जिससे सभी कर्मचारी बहुत खुश हो जाएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की बैठक में शुक्रवार को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 फ़ीसदी वृद्धि कर दी गई है जिसके कारण यह 38% से बढ़कर 42% हो गई है। इस योजना से अब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनर्स को फायदा होने वाला है। इस बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4% वृद्धि करने से सालाना 12,815.60 करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है।
आपको बता दे न्यू पेंशन स्कीम को नई पेंशन व्यवस्था के नाम से जाना जाएगा। न्यू पेंशन स्कीम के कारण सरकारी कर्मचारी कई बार धरने पर बैठ जाते हैं और कर्मचारियों का कहना है कि वह पुरानी पेंशन योजना चाहते हैं। केंद्रीय कर्मचारियों में बताया है कि कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 के हिसाब से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दी जाएगी।
Central Employees : निर्मला सीतारमण ने पेश किया है बिल
निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त मंत्री हैं और इन्होंने ही सरकारी कर्मचारियों की मांग पर ध्यान देते हुए शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की थी जिसमें उन्होंने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत के बिल को पेश कर दिया है और कमेटी का काम है कि नई पेंशन व्यवस्था की पूरी तरीके से समीक्षा की जाए। इस बैठक का नेतृत्व केंद्रीय वित्त सचिव के अंतर्गत होने वाला है। बता दें कि यह नई पेंशन स्कीम साल 2004 में लागू की गई थी।
इस नई पेंशन स्कीम के आने से पुरानी पेंशन व्यवस्था को हटा दिया गया। यह बात सच है कि नई पेंशन स्कीम और पुरानी पेंशन स्कीम से कुछ लाभ तो कुछ हानियां भी है। सरकार का कहना है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को बनाए रखने पर सरकारी खजाने पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है इसीलिए अब नई पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गई है।