Chanakya Neeti : कुछ मर्द ऐसे होते हैं जो शादी के कुछ समय बाद ही किसी पराई स्त्री को पसंद करने लगते हैं और उसकी तरफ आकर्षित होने लगते हैं. इसके अलावा वह पराई स्त्री को पसंद करने के अलावा उसके साथ संबंध बनाने की इच्छा भी रखने लगते हैं. लेकिन लोगों को यह पता नहीं होता कि आखिरकार ऐसा क्यों होता है? आज हम आपको बता दें कि वो महान विद्वान चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष, परिवार, मर्यादा, रिश्ते, समाज, संबंध, देश और दुनिया के बारे में बताया है. इस नीति में पति पत्नी के बीच रिश्ते के सिद्धांत भी बताए गए हैं.
यह तो सामान्य सी बात है कि पुरुष और स्त्री एक दूसरे की तरफ आकर्षित होने लगते हैं और उन्हें एक दूसरे से लगाव हो जाता है. लेकिन गलती यहां हो जाती हैं जब वह तारीफ करने से आगे बढ़कर गलत रिश्ते में आ जाते हैं और इसके बाद शादीशुदा जीवन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. हमेशा से ही एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को गलत बताया गया है. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों शादीशुदा मर्द पराई स्त्री की तरफ आकर्षित हो जाते हैं?
Chanakya Neeti : छोटी उम्र में शादी
छोटी उम्र में शादी हो जाना पुरुष और स्त्री दोनों के लिए ही गलत है क्योंकि वह इस रिश्ते के लिए अभी समझदार नहीं होते हैं और उन्हें अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देना होता है. छोटी उम्र में अपने करियर पर ध्यान देने के कारण वह दूसरी चीजों को ध्यान नहीं दे पाते.इसके बाद जब जिंदगी में ठहराव आ जाता है और करियर भी सही चलता है तो इंसान अपनी इच्छाओं को पूरी करने पर ध्यान देता है. इसी कारण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने लगते हैं.
शारीरिक संतुष्टि ना होना
आपको बता दें अगर पति पत्नी आपस में शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं है तो भी उन्हें दूरियां आने लगती है और एक दूसरे से आकर्षण कम होने लगता है. यह भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का एक बड़ा कारण है.
संबंध में भरोसा जरूरी
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पत्नी के रहते हुए दूसरी महिला के साथ संबंध बनाना चाहते हैं. लेकिन इस मामले में पति और पत्नी के बीच संबंधों को लेकर भरोसा होना बेहद जरूरी है. अगर दोनों एक दूसरे पर भरोसा करेंगे और एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहेंगे तो दोनों के बीच कभी मनमुटाव नहीं आएगा.
जीवन साथी से मन भर जाना
कई बार शादीशुदा जीवन में लड़ाई झगड़े हो जाते हैं और पति पत्नी एक दूसरे से मनमुटाव करने लग जाते हैं. ऐसी स्थिति में कई बार दूसरी स्त्री या पुरुष की तरफ ध्यान जाने लगता है और वह अपने पार्टनर से ज्यादा अच्छे लगने लगते हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए पति पत्नी को एक दूसरे पर ध्यान देना चाहिए और एक दूसरे की केयर करनी चाहिए ताकि आपस का प्यार बना रहे.
बच्चों के बाद रिश्ते में फर्क
शादीशुदा जिंदगी में पति-पत्नी के बीच बेइंतहा प्यार बच्चे होने तक ही रहता है. ऐसा कई बार होता है जब बच्चे हो जाते हैं तो पति अपनी पत्नी से दूर होने लगता है. इसके पीछे की वजह होती है कि पत्नी अपने पति से ज्यादा महत्व अपने बच्चे को देने लगती हैं.