‘नसीब अपना अपना’ की चंदू असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत, 59 की उम्र में भी ढाती है कहर

Shilpi Soni
3 Min Read

साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘नसीब अपना अपना’ हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री फरहा नाज़ ने अहम किरदार निभाया था। इसके अलावा भी एक अभिनेत्री थी जिन्होंने ऋषि कपूर की पहली पत्नी ‘चंदू’ का किरदार निभाया था और इस किरदार से वह काफी पॉपुलर हुई थी।

जैसा की हम सभी जानते है की इस फिल्म में चंदू का हेयर स्टाइल काफी अलग रहता है। वही, उनके बोलने का अंदाज भी काफी अलग था। जिसके कारण  वह दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब रही थी। तो आइए जानते हैं इस पॉपुलर अभिनेत्री के बारे में…

काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस है चंदू

दरअसल, हम बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस राधिका शरद कुमार के बारे में जिन्होंने फिल्म ‘नसीब अपना अपना’ में ऋषि कपूर की पहली पत्नी चंदू का किरदार निभाया था। बता दे फिल्म में उन्होंने अपने इस किरदार में जान डाल दी थी।

जहां एक्ट्रेस राधिका शरद कुमार सुनहरे पर्दे पर एक अलग अंदाज में नजर आई थी वहीं, असल जिंदगी में वह बहुत ही स्टाइलिश है। बता दे राधिका शरद अब 59 साल की हो चुकी है लेकिन वह अपने लुक और स्टाइल से बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ती है।

हाल ही में राधिका ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल हुआ जा रहा है। बता दे फैंस भी उनकी इन तस्वीरों को देखकर दंग रह गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘यकीन ही नहीं हो रहा की आप वही चंदू हो’ वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा कि, ‘कैसे हुआ इतना बदलाव’

इतने अवॉर्ड हासिल कर चुकी है राधिका

बता दें, राधिका शरद ने अपने करियर में बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ तमिल फिल्मों में भी काम किया है। वह अब तक ‘नसीब अपना अपना’, ‘लाल बादशाह’, ‘आज का अर्जुन’,’रंगा’, ‘मारी’, ‘सिंघम- 3′,’जेल’, ‘जींस’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी है।

बता दे राधिका ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘हम तुम्हारे’ से की थी। इस फिल्म में वह सोनिया के किरदार में नजर आई थी। राधिका अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी है। उन्होंने कई तमिल और तेलुगू फिल्मों को प्रोड्यूस किया है जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके है। बता दे राधिका को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा वह अपने करियर में 6 फिल्म फेयर, 3 तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड, 1 सिनेमा एक्सप्रेस अवॉर्ड और 1 नंदी अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *