‘केजीएफ चैप्टर 2’ के फैंस ने इस फिल्म के कलाकारों को भी काफी पसंद किया है लेकिन अब फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। इस फिल्म में नजर आ चुके अभिनेता मोहन जुनेजा ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। अभिनेता ने आज यानी 7 मई को अंतिम सांस ली, जिसके बाद अभिनेता के घर में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मोहन जुनेजा एक लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन शनिवार सुबह अभिनेता ने अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। अचानक सामने आई उनके निधन की खबर ने फैंस को भी हैरान कर दिया है। खबरों के मुताबिक, अभिनेता का अंतिम संस्कार आज ही होगा।
फिल्म ‘केजीएफ’ में आए नजर
मोहन जुनेजा के करियर की बात करें तो अभिनेता फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने दक्षिण भारत की कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन हिंदी पट्टी के दर्शक उन्हें फिल्म ‘केजीएफ’ के लिए जानते हैं। मोहन जुनेजा ‘केजीएफ’ के दोनों पार्ट में नजर आए हैं। इस फिल्म में अभिनेता ने पत्रकार आनंदी के इनफॉर्मर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था।
उन्होंने इसके पहले तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषा की कई फिल्मों में काम किया और अपने करियर में वह 100 से ज्यादा मूवीज दीं। साउथ इंडियन के पॉपुलर एक्टर मोहन जुनेजा को फिल्म ‘चेलता’ से बड़ा ब्रेक मिला था। इतने साल बाद भी लोग फिल्म में उनके रोल को भूल नहीं पाए हैं। फिल्मों के साथ-साथ मोहन ने ‘वतारा’ जैसे कई टीवी सीरियल में भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता था। अपने फेवरेट एक्टर के यूं अचानक चले जाने से लोग सोशल मीडिया पर संवेदना जाहिर कर रहे हैं।
ऐसा था मोहन जुनेजा का फिल्मी सफर
मोहन जुनेजा ने 2008 में आई रोमांटिक कन्नड़ फिल्म ‘संगमा’ से करियर की शुरुआत की थी। इसे रवि वर्मा गुब्बी ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद उन्होंने कन्नड़ तमिल फिल्म ‘टैक्सी नंबर’ में अभिनय किया। 2010 में मोहन ने कन्नड़ भाषा के नाटक ‘नारद विजया’ में भी अपना जलवा बिखेरा हालांकि मोहन जुनेजा कन्नड़ फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं। 2018 में उन्होंने हॉरर फिल्म ‘निगुडा’ में भी काम किया था, यह भी कन्नड़ भाषा में ही थी। सभी तरह के जॉनर वाली फिल्में करने वाले मोहन जुनेजा को दर्शक सबसे ज्यादा एक कॉमेडियन के तौर पर पसंद करते हैं।