तलाक के बाद फिर सुधरे रिश्ते, फैमिली वेडिंग में हुए रोमांटिक चारू और राजीव सेन

Muskan Baslas
4 Min Read

Rajeev Sen And Charu Asopa : हाल ही में सुष्मिता सेन के कजिन गौरव सेन की शादी ( susmita sen cousin gaurav sen marriage ) में चारू आसोपा  ( charu asopa ) सहित पूरा परिवार शामिल हुआ था. यह शादी कोलकाता में हुई थी. इसका पूरा ब्लॉग राजीव सेन ( rajeev sen )  ने बनाया था. उन्होंने यूट्यूब पर भी इस वीडियो को शेयर किया है और इसी वीडियो में चारू आसोपा, राजीव सेन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाना कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की मूवी का है. दोनों ही “पहला पहला प्यार है” गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बीते महीनों पहले चारु और राजीव में तलाक की खबर भी फैली हुई थीं. आखिर सच क्या है आइए जानते हैं.

सुष्मिता सेन के भाभी और भाई की शादी में आए उतार-चढ़ाव के बारे में कौन नहीं जानता. पिछले सालों में बहुत कुछ ऐसा था जिनकी वजह से दोनों ही सुर्खियों में थे. चारू आसोपा ने राजीव सेन पर कई तरीके के आरोप ( charu asopa and rajeev sen blamed each other ) भी लगाए थे. हालांकि खबर यह भी है कि दोनों ही एक दूसरे से तलाक ( charu and rajeev get divorced ) लेने का निर्णय कर चुके हैं. हालांकि काफी समय से दोनों अलग भी रह रहे हैं. लेकिन हाल ही में सेन परिवार में एक शादी के चलते दोनों को एक साथ फिर से देखा गया था. उनको एक साथ ही नहीं बल्कि साथ में एक रोमांटिक डांस करते हुए भी देखा गया था.

आपको बता दें यह शादी किसी और की नहीं बल्कि सुष्मिता सेन के कजिन गौरव सेन की थी. जिसकी शादी में पूरा परिवार शामिल हुआ था. यह शादी 5 जनवरी को कोलकाता में हुई थी. और राजीव ने शादी ( charu asopa and rajeev sen dance video viral ) का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर भी शेयर किया था. जिसमें आप देख सकते हैं कि दोनों ही कितने रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं. आपको बता दें कि चारु असोपा की बेटी भी है जिसका नाम जिआना है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के रीति रिवाज को दिखाया गया है. हर चीज पर फोकस करने के बाद चारु और राजीव स्टेज पर परफॉर्म ( charu asopa and rajeev sen stage performance )  करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां तक कि चारु ने एक सोलो परफॉर्मेंस भी दिया है. उन्होंने इश्कजादे के गाने पर जमकर ठुमके भी लगाए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

हालाँकि दोनों तलाक ले रहे हैं या फिर दोनों के बीच आज भी कुछ मौजूद है, उस बात को साफ़ कर पाना अभी मुश्किल है और यह विवाद काफी समय से चल रहा है. आपको बता दें कि पिछले साल गणेश चतुर्थी पर भी दोनों को एक साथ पाया गया था. लेकिन उसके बाद चारू घर से दूसरी जगह शिफ्ट हो गई और अलग अलग तरह की खबर फिर से सामने आने लगी. खबरों के मुताबिक तलाक की कानूनी कार्रवाई अभी भी चल रही है. लेकिन सच क्या है यह तो वक्त ही बता सकता है.

Read More ; 

भारत के सबसे बड़े कारोबारी की बेटी बनी दुल्हन, शादी का कुल खर्चा था 500 करोड़

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *