
जब कपिल शर्मा थे पाई-पाई को मोहताज़
एक ऐसा भी वक्त था जब कपिल शर्मा के पास अपनी बहन की सगाई करवाने तक के रुपये नहीं थे। कपिल शर्मा ने किसी जमाने में अपने घर को चलाने के लिए टेलीफोन बूथ पर काम किया, सड़को पर घूम कर दुपट्टा बेचा था। कपिल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पैसों की दिक्कत के कारण उनकी बहन की शादी टल गई थी। ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर’ चैलेंज जीतने पर मिली धन राशि से उनकी बहन की शादी हुई।
यह तो सभी जानते हैं कि ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के तीसरे सीजन को जीतने के बाद कपिल शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से सफलता की उच्चाइयों को छुआ।
कपिल शर्मा करते हैं इन कारों की सवारी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा मर्सडिज बेंज एस क्लास और मर्सडिज बेंज सी क्लास कारों की सवारी करते हैं। इसके अलावा उनके पास एक करोड़ रुपये की वोल्वो एक्स 90 भी है। उनके पास हाईबुसा बाइक है जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। उनके पास क्वासाकी नींजा एच2आर है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा साल 2018 में अपनी कॉलेज फ्रेंड गिन्नी चतरथ संग शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। अपनी शादी की पहली सालगिरह से महज दो दिन पहले यानी 10 दिसंबर 2019 को उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटी अनायरा शर्मा को जन्म दिया था। वहीं, 1 फरवरी 2021 को कपिल और गिन्नी दोबारा एक बेबी बॉय के माता-पिता बने हैं।