भारत में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के कारण लोगों का सफर महंगा होता जा रहा है । पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब बेताहाशा बढ़ चुकी हैं। जिससे वाहन चालकों का खर्चा बढ़ चुका है । हालात ये चुके हैं कि एक जगह से दूसरे जगह में जाने के लिए लोगों को सौ बार सोचना पड़ रहा है। क्योंकि कमाई का एक बड़ा हिस्सा पेट्रोल में जा रहा है।लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो जनता के चेहरे पर मुस्कान ला देगी। ये खबर है आपसे जुड़ी हुई। क्योंकि एक कंपनी ने ऐसी गाड़ी बनाई है। जो 40 पैसे में एक किलोमीटर का सफर तय कर लेगी। आईए जानते हैं इस कंपनी के बारे में।
कौन सी है कंपनी ?
मुंबई के स्टार्टअप ने बेहद खास गाड़ी लॉन्च की है। जिसमें आगे दो पहिए है और पीछे एक । इसको सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार माना जा रहा है । इसके खर्चे की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि यह 40 पैसे में 1 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी।इस कंपनी का नाम है स्टॉर्म यानी तूफान ।
कंपनी ने अपने उत्पाद को Storm R3 का नाम दिया है । मुंबई और दिल्ली एनसीआर में इसके प्री बुकिंग मात्र 10000 रुपए में हो रही है। यह गाड़ी 2022 में सड़कों पर आने की संभावना है । अभी तक गाड़ी की बहुत सारी यूनिट्स बिक चुकी है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रॉनिक कार सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक का सफर एक बार में तय कर सकती है ।
कैसा है गाड़ी का लुक ?
गाड़ी के लुक की बात की जाए तो इसमें पहिए आगे की तरफ हैं । इसे 3 व्हीलर गाड़ी कहा जाएगा लेकिन यह थ्री व्हीलर के लुक से बिल्कुल अलग है । इसका लुक देखने पर शानदार दिखाई दे रहा है । अब यह गाड़ी लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है । यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि अगर यह कंपनी के दावों के अनुसार गाड़ी परफॉर्मेंस देती है तो लोगों को महंगे डीजल पेट्रोल के खर्चे से कुछ निजात मिल जाएगी है । लेकिन इस्तेमाल करने के बाद ही लोगों को कंपनी के दावों का पता चलेगा।