दरअसल कॉन्डम बनाने वाले मशहूर ब्रैंड ड्यूरेक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘प्रिय विक्की और कटरीना, अगर आपने हमें (कॉन्डम) आमंत्रण नहीं दिया है तो आप पक्के तौर पर मजाक कर रहे हैं।’ यहां कंपनी ने विज्ञापन के जरिए कॉन्डम की जरूरत पर हल्के-फुल्के अंदाज में मेसेज दिया है। इस कंपनी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर लिखा , इरादा,शादी में शामिल होना।
मतलब ये है कि एक प्रॉडक्ट खुद को शादी में शामिल करने के लिए गुहार लगा रहा है। साथ ही साथ ये भी बता रहा है कि शादी में उसकी उपस्थिति क्यों जरुरी है। क्योंकि इसके बिना कुछ बड़ा हो सकता है। कपल को प्रोडक्ट ये भी कह रहा है कि आपने हमें निमंत्रण नहीं दिया है।यानि यदि आपने हमें नहीं बुलाया है तो कुछ भी हो सकता है। मतलब तो आप समझ ही गए होंगे।
View this post on Instagram
शादी के बाद विक्की और कटरीना हनीमून पर कहीं बाहर नहीं जाएंगे बल्कि इस लग्जरी रिजॉर्ट में ही कुछ दिन रुकेंगे। बताया जा रहा है कि विक्की और कटरीना 12 दिसंबर तक सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा रिजॉर्ट में ही रुके रहेंगे। वापस आने के बाद विक्की और कटरीना अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे।
आपको बता दें इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीरों के राइट्स पहले ही किसी मैगजीन को बेच दिया है। इस लिहाज से ये नहीं चाहते कि शादी कि कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया में आए। क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो राइट्स लेने वाली कंपनी अपना करार खत्म कर देगी।
जिससे इस कपल को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। आपको बता दें कि विकी और कटरीना रिसॉर्ट के अंदर गोधुनी बेला पर शादी के फेरे लेंगे. पंडित शुभ मुहूर्त पर दोनों कपल की शादी करवाएंगे।
साथ ही साथ इस दौरान किसी भी मेहमान को शादी की तस्वीरों को लेने या फिर उसे अपने सोशल मीडिया पेज पर डालने की मनाही होगी। यदि किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो सुरक्षा में लगे लोग उसके साथ बड़ा ही अच्छा वाला व्यवहार करेंगे। इस शादी में बड़ी सेलिब्रिटिज की पहुंचने से सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई है।
शादी में नेहा धूपिया, अंगद बेदी, कबीर खान और मिनी माथुर सहित केवल 120 लोगों को इनवाइट किया गया है। इस शादी में किसी भी मेहमान को तस्वीरें लेने या वीडियो बनाने की इजाजत नहीं होगी।कपल ने इसके लिए पहले ही मेहमानों को एक लेटर के माध्यम से आगह कर दिया है सभी मेहमानों से गुजारिश की गई है कि वो अपने फोन होटल्स के कमरे में छोड़कर वेन्यू में आएं।