विवादों में फंसी स्पोर्ट्स ड्रामा ’83’, दीपिका पादुकोण और मेकर्स पर धोखाधड़ी करने का आरोप

Deepak Pandey
4 Min Read

बॉलीवुड में अक्सर बड़ी फिल्मों की रिलीज से पहले विवाद हो जाता है। हाल में रणवीर सिंह अभिनीत स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’ भी विवादों के घेर में आ गई है। इस बार विवाद मेकर्स के बीच है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित एक फाइनेंसर कंपनी ने दीपिका पादुकोण सहित फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। अब इस मामले में मेकर्स ने एक बयान जारी करते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।Post Ranveer Singh's '83, Makers Already Up For A Movie On World Cup 2019?

फाइनेंसर ने कहा था कि 16 करोड़ रुपये निवेश करने के बाद उनकी कंपनी को अच्छे रिटर्न का वादा किया गया था, जिसे मेकर्स ने पूरा नहीं किया।इसके बाद उन्होंने मुंबई के अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और ’83’ के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की।83 Movie Cast: Real life characters played by actors in the biopic on story of India's historic WC win in 1983 | GQ India
उनका आरोप है कि इस फंड को कबीर खान, साजिद नाडियावाला और दीपिका ने फिल्म से जुड़े अन्य कामों में इस्तेमाल किया। इसके लिए उनसे सहमति नहीं ली गई।EXCLUSIVE: “They were paid 15 pounds a day in which they had to have their lunch, dinner, make phone calls home, wash clothes” – says director Kabir Khan on Ranveer Singh starrer

अब विष्णु वर्धन के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, “हम फिल्म ’83’ के निर्माताओं के खिलाफ किए गए केस और शिकायतकर्ता के दावों का खंडन करना चाहते हैं। यह स्पष्ट करता हूं कि फिल्म के निर्माताओं का किसी भी तरह से इस केस से कोई नाता नहीं है।” प्रवक्ता ने आगे कहा, “निर्माताओं के खिलाफ फ्यूचर रिसोर्सेज FZE की शिकायत झूठी, निराधार और प्रेरित है।” मेकर्स ने अपने बयान में कहा कि FZE, विब्री मीडिया के शेयर्स का एक छोटा सा हिस्सेदार है। उनका कहना है कि विब्री मीडिया के प्रमोटर्स के बीच आंतरिक विवाद चल रहा है, जिनसे जुड़े मामले कई दूसरे कोर्ट में पेंडिंग हैं। प्रवक्ता की मानें तो FZE की शिकायत के बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने फिल्म में दखलअंदाजी करने से रोक लगाई है।

मेकर्स ने अपने ऊपर लगाए गए धोखाधड़ी के केस को साजिश बताया। उन्होंने इसे अदालत की अवमानना करार दिया है।उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज से पहले पब्लिसिटी हासिल करने के लिए यह सबकुछ किया जा रहा है। प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि अब वो FZE के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना रहे हैं. क्योंकि इन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया था। जिसकी वजह से फिल्म के प्रमोशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स इस झूठ के लिए FZE के खिलाफ कार्रवाई का मन बना रहे हैं।Here Is 5 Interesting Aspects To Watch Out In 83 Movie Kapil Dev Ranveer Singh - 83 Movie: इन 5 दिलचस्प पहलू को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स बेताब

’83’ क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रणवीर फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित होगी, जिसके केंद्र में कपिल होंगे।83' movie cast: Who plays who
फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। फिल्म में ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, हार्डी संधु और ऐमी विर्क जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *