फिनटेक कंपनी भारतपे ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए को-फाउंडर और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को बर्खास्त कर दिया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि माधुरी पर पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीद और अमेरिका व दुबई की पारिवारिक यात्रा के लिए कंपनी के कोष का इस्तेमाल करने का आरोप है। उन्होंने खर्च की फर्जी रसीदें पेश कीं थीं।
इससे पहले अलवारेज ऐंड मार्सल ने अपनी जांच में प्रथमदृष्ट्या फ्रॉड के मामले पाए थे। उनकी रिपोर्ट में तीन साल पुरानी फिनटेक फर्म में फ्रॉड के दो मामलों का उल्लेख किया गया था। एक भर्ती में अनियमितताओं का था और दूसरा ऐसे वेंडर्स को भुगतान से जुड़ा था, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं था।
इसके अलावा माधुरी ने अपने पर्सनल स्टॉफ की सैलरी भी कंपनी के खातों से ही दी। जिनके लिए फर्जी रसीदें बनाकर पेमेंट हुआ यानी स्टाफ के नाम पर पैसा खुद रखा गया। इस बारे में ई-मेल पर जानकारी करने पर माधुरी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया ।इन दोनों फ्रॉड में जैन शामिल रहीं। वह 2018 से भारतपे के प्रोक्योरमेंट, एडमिन और एचआर डिपार्टमेंट की हेड थीं।
फाउंडिंग पार्टनर की इक्विटी खरीदेगी कंपनी
अगर बोर्ड अपने एक फाउंडिंग पार्टनर को हटाना चाहता है तो पीडब्ल्यूसी के निष्कर्ष काफी अहम हैं। कंपनी के नियमों के तहत फाउंडिंग पार्टनर को हटाने के लिए चार बड़ी अकाउंटिंग फर्म में से एक की रिपोर्ट जरूरी है।
माधुरी के शेयर किए गए निरस्त
माधुरी के पास मौजूद शेयरों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है.इससे पहले माधुरी जैन के पति अशनीर ग्रोवर को भी कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा यूज करने की जानकारी सामने आने के बाद तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया था. हालांकि, उन्होंने इन सभी आरोपों से इनकार किया है ।