Cricket : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं और अपनी कप्तानी में इन्होंने इस सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय टीम को एक शानदार जीत दिलवाई है। इंडिया लीजेंड्स का पहला मैच साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के साथ था और इंडिया ने 217 रन बनाए। जबकि जवाब में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने मात्र 156 रन ही बनाए और इंडिया लीजेंड्स ने यह मैच 61 रन से जीता।
Cricket : इंडिया लीजेंड्स की पारी
कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला सही साबित हुआ पहले विकेट के लिए ही नमन ओझा और सचिन तेंदुलकर के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई लेकिन मखाना एंटिनी ने सचिन को 16 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और नमन ओझा भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद खेलने आए सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी के बीच 64 रन की साझेदारी हुई। सुरेश रैना 22 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए।
उसके बाद युवराज सिंह भी जल्दी ही आउट हो गए स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान के बीच फिर से बड़ी साझेदारी हुई इन दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई और इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका को 218 रन का टारगेट दिया। भारत की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे अधिक रन बनाए। स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों में 82 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
Cricket : साउथ अफ्रीका
इतने विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम शुरुआत में तो शानदार खेल रही थी लेकिन राहुल शर्मा ने मोर्ने वैन विक को 26 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया । प्रज्ञान ओझा ने एंड्रयू पुटिक (23) के रूप में दूसरा झटका दिया। साउथ अफ्रीका के कप्तान जोंटी रोड्स ने 38 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और साउथ अफ्रीका लीजेंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 156 रन ही बना सकी।
भारत की तरफ से राहुल शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए प्रज्ञान ओझा और मुनाफ पटेल ने भी दो-दो विकेट लिए युवराज सिंह तथा इरफान पठान ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया इस तरह साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम भारत से 61 रनो से हार गई।