Dhanshri Verma: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी Dhanshri Verma बेहद ही स्टाइलिस्ट है। यह कपल अक्सर ही वेकेशन मनाने फॉरेन जाता रहता है।
इन दिनों धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma) मालदीव पर अपना वेकेशन एंजॉय कर रही है। धनश्री ने वहां से अपनी बेहद ही ग्लैमरस फोटो शेयर की है।
फोटो में Dhanshri Verma ने खूबसूरत सी एक्वा कलर की बीच आउटफिट पहनी है।
Dhanshri Verma ने एक्वा कलर की इस खूबसूरत सी ड्रेस के साथ मैचिंग थाई हाई स्लिट हॉट स्कर्ट भी कैरी किया हुआ है।
अपने बालों को खुला रखकर वह और भी खूबसूरत लग रही है।
इस फोटो में धनश्री (Yuzvendra Chahal’s wife) ने पिंक व्हाइट फ्लोरल स्टैप्ड मिनी ड्रेस पहनी हुई है।
हॉल्टर नेक मिनी ड्रेस के साथ धनश्री ने गाॅगल्स कैरी निकले हुए हैं और बालों का बन बनाया हुआ है।
कुछ फोटोस में धनश्री ने लाइट ब्राउन कलर की बीच बिकिनी भी पहनी हुई है जिससे उनकी बोल्डनेस लोगों को दीवाना बना रही है।
Dhanshri Verma ने शॉर्ट ड्रेस के साथ प्रिंटेड लोंग स्कर्ट में परफेक्ट बीच लुक दे रही है।
सिंपल और सोबर लुक के साथ धनश्री (Dhanshri Verma) ने गोल्डन रंग के फुटवियर पहने हुए हैं।