7th Pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों का लम्बे समय से चल रहा इंतजार खत्म हो गया है। इस हफ्ते बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें मोदी सरकार इस बार महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा करने जा रही है। बुधवार को होने वाली मीटिंग में पीएम मोदी इसकी घोषणा करने वाले हैं। इसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 42% हो जाएगा। कर्मचारियों को भत्ता AICPI-IW के आंकड़ों के आधार पर महंगाई की कैलकुलेशन करने के बाद दिया जाता है।
मोदी सरकार कैबिनेट मीटिंग में बुधवार को महंगाई भत्ते को लेकर औपचारिक मंजूरी देने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले होली तक इसका ऐलान किया जाना था, मगर ऐसा नहीं हो सका। अब हो सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में खुद इसे मंजूरी दे। मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा इसे नोटिफाई किया जायेगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मार्च की सैलरी में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जायेगा।
7th Pay commission : मार्च में किया जायेगा भुगतान
ऐसा कहा जा रहा है कि मार्च की सैलरी में इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जायेगा। महंगाई भत्ते को 4% बढ़ाकर 42% कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इसे जनवरी 2023 से लागू किया जायेगा। ऐसे में कर्मचारियों को 2 महीने का एरियर मिलने वाला है। पे-बैंड तीन पर कुल 720 रुपए प्रति महीना की बढ़ोतरी होनी है, इसका मतलब दो महीने का 1440 रुपए का एरियर भी उन्हें मिलेगा।
कर्मचारियों और पेंशनर्स के को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा की जाती है। इसके लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना होती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का एक भाग है। आपको बता दें पिछले साल जुलाई 2022 में 4% DA में इज़ाफ़ा किया गया था। एक बार फिर भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गयी है।
देश के लाखों पेंशनर्स को भी सरकार द्वारा होली के त्योंहार का तोहफा दिया गया है। महंगाई भत्ते के साथ-साथ महंगाई राहत में भी 4% की बढ़ोतरी की गई है। इसका मतलब अब पेंशनर्स को भी 42% की दर से महंगाई राहत का भुगतान किया जायेगा। ऐसा कहा जा सकता है कि त्योहार से पहले मोदी सरकार द्वारा 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारी और पेंशनर्स का पैसा बढ़ा दिया गया है।