Daljit Kaur And Shalin Bhanaut : इंडिया के मशहूर डांसर शालीन भनोट ( shalin bhanaut ) टीवी इंडस्ट्री से लगभग गायब ही हो चुके थे लेकिन बिग बॉस सीजन 16 से वह फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं. कुछ सालों पहले भी वह अपनी पत्नी के साथ शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे थे लेकिन आपको बता दें इन दोनों का तलाक हो चुका है. फिलहाल शालीन अपने प्रोजेक्ट में काफी बिजी हैं. वहीं दूसरी ओर दलजीत अपनी इंगेजमेंट ( daljit kaur engagement pictures ) की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करने में लगी हैं. आपको बता दें कि दलजीत कौर ने अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल ( daljit kaur engaged with nikhil patel ) के साथ इंगेजमेंट कर ली है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद फैंस को यह खुशखबरी दी है. सोशल मीडिया पर दलजीत ने लोगों के साथ काफी बार अपनी शादी के बारे में डिस्कस किया था. सोशल मीडिया पर दलजीत काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं.
दलजीत करेंगी गुरुद्वारे में शादी
खबरों की बात की जाए तो दलजीत कौर ने इंगेजमेंट काफी प्राइवेट तौर पर की थी और उनका प्लान भी यही है कि वह गुरुद्वारे में ही शादी करें. वैसे तो शादी की डेट रिलीज नहीं की गई है लेकिन खबरों के मुताबिक डेट 18 मार्च की बताई जा रही है.
हालांकि एक्ट्रेस अपनी तरफ से कुछ ही लोगों को शादी ( daljit kaur marriage ) में बुलाना चाहती हैं और उनका कहना है कि अच्छे और बुरे दोनों ही समय में कुछ लोगों ने साथ दिया है मैं उसे अपनी शादी में जरूर बुलाऊंगी. एक्ट्रेस ने लोगों को यह भी बताया कि उनकी शादी में कुछ खास ही मेहमान शिरकत कर सकते हैं.
वह बहुत ज्यादा लोगों को कभी नहीं बुलाना चाहती हैं. दलजीत कौर के कुछ फ्रेंड भी हैं जो शादी में शिरकत करेंगे. हालांकि वह अपने दोस्तों को अपने मंगेतर निखिल पटेल ( nikhil patel ) से भी मिलवा चुकी हैं. उनका कहना है कि करिश्मा तन्ना ( daljit kaur friend ) मेरी बहुत अच्छी दोस्त है वह मेरी शादी के हर काम में मदद करने वाली है.
शालीन को दी नसीहत
एक इंटरव्यू में जब दलजीत से पूछा गया कि क्या आपको बिग बॉस के शालीन ( daljit kaur support shalin in bigboss house ) का सपोर्ट करना चाहिए. इस पर दलजीत ने बातों-बातों में बड़ी अजीब तरीके से जवाब दे दिया.
उन्होंने कहा मैं बस इतना ही कहूंगी कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़े और अपने करियर में अपना बेस्ट दे पाए. हालांकि वह काफी उदास रहते हैं लेकिन मैं यही चाहूंगी कि बिग बॉस में भी वह खुशमिजाज रहें. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही दलजीत ने शालीन को बहुत अच्छा पिता ( daljit kaur talk about shalin in an interview ) भी बताया था.
उन्होंने यह कहा था कि वह एक अच्छे दोस्त कभी साबित नहीं हुए और ना ही एक अच्छे पति लेकिन वह एक पिता के रूप में काफी अच्छे इंसान हैं. बिग बॉस 16 के सीजन में जब शालीन को अकेले पडते हुए देखा गया था तब दलजीत कौर सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में भी उतरी थी. तब लोगों ने उन्हें दोगले इंसान की संज्ञा दे दी थी. फ़िलहाल दलजीत अपनी शादी के डिसीजन से काफी ज्यादा खुश हैं.
Read More :
बढ़ते वजन से परेशान हो चुकी हैं जरीन खान, फैंस ने कहा – कितनी मोटी हो गयी है