बाॅलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान की राहें चाहें अलग हो गई हैं लेकिन आज भी दोनों को एक-दूसरे के साथ कई जगहों पर देखा जाता है। कपल आज भी एक दूसरे की फैमिली के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।
हाल ही में ऋतिक अपने एक्स ससुर यानि दिग्गज एक्टर संजय खान की 81वें बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंची। इस दौरान संजय खान की एक्स दामाद संग जबरदस्त बाॅन्डिंग दिखीं।
हालांकि जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था सुजैन के कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी इस पार्टी में ना आना। हालांकि उन्होंने सुजैन द्वारा शेयर किए वीडियो में कमेंट जरूर किया है। इस बर्थडे पार्टी की तस्वीरें अब इंस्टा अकाउंट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
पार्टी में ऋतिक का अपने एक्स ससुर संजय खान के साथ जबरदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिली। इस दौरान दोनों को एक दूसरे के गले मिलते हुए देखा गया। संजय खान ही नहीं ऋतिक ने फराह खान अली, जायेद खान और अपने बच्चों के साथ भी जमकर पोज दिए।
View this post on Instagram
सुज़ैन खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरों का कालोज बनाकर एक रील शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिका-हैप्पी बर्थडे पापा..जीवन के सभी पाठों के लिए जो आपने हम सभी को सिखाए.. हमारी ताकत और हमारी आंतरिक आवाज होने के लिए धन्यवाद … आपको बहुत बहुत प्यार”
काम की बात करें तो ऋतिक जल्द ही विक्रम वेधा की फिल्म फाइटर में दिखेंगे। इसमें उनके साथ सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में शादी की थी लेकिन रिश्ते ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने साल 2013 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। कपल के दो बेटे हैं रिधान रोशन और रिहान रोशन। वहीं इन दिनों सुजैन का नाम अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी के साथ जुड़ रहा है हालांकि दोनों एक-दूसरे को अपना खास दोस्त बताते हैं।