इन 10 मेगास्टार्स की बेटियां नहीं बनीं हीरोइन, फिल्मों से बनाई दूरी

Shilpi Soni
5 Min Read

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर नेपोटिज्म को लेकर बहस होती रहती है। इंडस्ट्री के आउटसाइडर का आरोप रहता है कि तमाम स्टार्स के बच्चे अपने बैकग्राउंड के कारण फिल्मों में ले लिए जाते हैं। दरअसल, तमाम बड़े स्टार्स के बच्चे फिल्मों में काम करते नजर आते हैं इसलिए बहस को मजबूती मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के बच्चों ने एक्टिंग की दुनिया से अलग अपनी पहचान बनाई है। यहां पर हम आपको बताएंगे कि इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन से लेकर अनिल कपूर तक कई स्टार्स की बेटियों ने फिल्मों से दूर अपना मुकाम हासिल किया है।

श्वेता बच्चन-अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan's emotional post for daughter Shweta went viral, wrote - Every day is dedicated to daughter, Soni Razdan, Shilpa Shetty and Neetu Kapoor also posted | अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने फिल्मी बैकग्राउंड से दूरी बनाकर रखी। श्वेता बच्चन ने फिल्मों में एक्ट्रेस बनने के बजाय लेखक बनना पसंद किया।

रिया कपूर-अनिल कपूर

Bollywood actor anil kapoor daughter rhea kapoor celebrate her 34th birthday | B'day: 34 साल की हुई अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर, फिल्म 'आइशा' को कर चुकी है प्रोडयूस -

अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर एक्टिंग करने के बजाय कैमरे के पीछे रहकर काम करने का फैसला किया और फिल्म प्रोड्यूर बनीं। इसके अलावा रिया कपूर फैशन डिजाइनर भी हैं और बहन और एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ मिलकर अपना एक ब्रैंड Rheson भी चलाती हैं।

रिद्धिमा कपूर-ऋषि कपूर

riddhima kapoor sahni remembers rishi kapoor: Rishi Kapoor Death Anniversary Riddhima Kapoor Sahni Remembers Late Father with Emotional Note and Rare Photos- 'काश! आप मुझे फिर से मुश्‍क‍ कहकर पुकारते', पिता ऋष‍ि

ऋषि कपूर अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। लेकिन उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने फिल्मों से दूर रहने का फैसला लिया। उन्होंने अपने लिए बिजनस का रास्ता चुना। रिद्धिमा कपूर जूलरी डिजाइन में अपना कदम बढ़ाया और आज वह इस इंडस्ट्री का एक चर्चित चेहरा हैं।

एकता कपूर-जितेन्द्र

Father Jitendra had refused to give money to Ekta Kapoor, worked in ad agency in 15 years, today she is the queen of TV industry | पिता जितेंद्र ने कर दिया था

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर जितेंद्र ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। वहीं, उनकी बेटी एकता कपूर ने फिल्मों में एक्टिंग करना मुनासिब नहीं समझा। वह आज प्रोडक्शन की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं। एकता कपूर ने कई टीवी के बड़े सीरियल्स को प्रड्यूस किया है।

अंशुला कपूर -बोनी कपूर

अंशुला-बोनी कपूर

बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने एक्टिंग में रुचि नहीं दिखाई। अंशुला कपूर ने गूगल के साथ ऐड लाइन में काम करने के साथ ही ऋतिक रोशन के स्पोर्ट्स ब्रांड के लिए काम किया है। वह खुद का फैनकाइंड प्लेटफॉर्म चलाती हैं।

नम्रता और प्रिया सुनील दत्त

नम्रता और प्रिया-सुनील दत्त

सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने अपने पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया को नहीं चुना। प्रिया दत्त ने साल 2005 में अपने पिता की मौत के बाद राजनीति में कदम रखा। उन्होंने न्यूयॉर्क से टीवी प्रोडक्शन की पढ़ाई करने के बावजूद राजनीति को अपने करियर के तौर पर चुना। वहीं, सुनील दत्त की दूसरी बेटी नम्रता दत्त ने एक्टिंग से दूरी बनाकर रखी।

ऋतु और रीमा -राज कपूर

ऋतु और रीमा-राज कपूर

कपूर घराने का फिल्म इंडस्ट्री का शुरुआत से ही दबदबा रहा है। पृथ्वीराज कपूर के समय से चली आ रही एक्टिंग की विरासत आज भी जारी है। पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर ने फिल्मों में जमकर धमाल मचाया और लोगों के चहेते बन गए थे। वहीं, राज कपूर की दोनों बेटियों रीमा और ऋतु ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाकर रखी। ऋतु फिल्मों से दूर रहीं। वह आंत्रप्रेन्योर थीं और एक लाइफ इन्श्योरेंस बिजनेस से जुड़ी हुई थीं। वहीं, रीमा ने भी फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

शाहीन भट्ट-महेश भट्ट

My daughter helped me from abyss of alcoholism: Mahesh Bhatt | Entertainment News,The Indian Express

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी शाहीन को एक्टिंग करना पसंद नहीं आया। उन्होंने हमेशा से ही कैमरा के पीछे रहना पसंद करती हैं। वह राइटिंग और डायरेक्शन में एक्टिव हैं।

अहाना देओल-धर्मेंद्र

84 साल के धर्मेंद्र के घर आई खुशी, बेटी अहाना ने दिया जुड़वा बेटियों को जन्म – Dastak Times

सुपरस्टार धर्मेंद्र की छोटी बेटी अहाना देओल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम न रखकर डांसिंग को अपना प्रोफेशन चुना। अहाना देओल ओडिसी डांस में माहिर हैं।

कृष्णा श्रॉफ-जैकी श्रॉफ

jackie shroff not liked krishna shroff boyfriends: Jackie Shroff Opens Up On Krishna Shroff Boyfriends - Navbharat Times

 एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने अपनी फैमिली बैकग्राउंड से अलग अपनी पहचाना बनाई है। कृष्णा श्रॉफ खुद का जिम चलाती हैं और अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। साल 2018 में कृष्णा श्रॉफ ने अपने भाई और एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ मुंबई में अपना जिम ओपन किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *